नाथूसरी चौपटा अनाज मंडी में पहली बार धान की खरीद शुरू,सिरसा मंडी दूर होने पर किसानों को होती थी परेशानी

नाथूसरी चौपटा अनाज मंडी में पहली बार धान की खरीद शुरू हो गई है। मंडी में गुरुवार को धान की खरीद शुरू होने पर किसान धान की उपज लेकर पहुंचे। अनाज मंडी में धान की खरीद होने पर आढ़तियों व किसानों ने मिठाई बांट कर खुशी जताई। गौरतलब है कि इससे पहले किसानों को सिरसा अनाज मंडी में धान की उपज बेचने के लिए जाना पड़ता था। नाथूसरी चौपटा क्षेत्र से सिरसा अनाज मंडी की दूरी अधिक होने पर किसानों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी।
नाथूसरी चौपटा आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान सेठ बंसी बैनीवाल ने बताया कि धान की नाथूसरी चौपटा अनाज मंडी में शुरू होने से किसानों को काफी फायदा मिलेगा। यहां पर खरीद को लेकर किसानों की तरफ से काफी लंबे समय से मांग उठ रही थी। यहां पर धान की खरीद शुरू होने से नाथूसरी कलां, तरकांवाली, शाहपुरिया, शक्करमंदोरी, रूपाना गंजा, रूपाना खुर्द, नहराना, नारायण खेड़ा, माखोसरानी, कैरांवाली, दड़बा कलां, मानक दिवान, लुदेसर, रूपाना खुर्द, रूपावास सहित अनेक गांवों के किसानों को फायदा मिलेगा।
किसान भाल सिंह खैलरी, देवीलाल, मांगेराम, सतपाल, रामपाल ने कहा कि इससे पहले किसानों को सिरसा अनाज मंडी में धान की उपज बेचने के लिए जाना पड़ता था। चौपटा क्षेत्र से सिरसा अनाज मंडी की दूरी अधिक होने पर किसानों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी। इसी के साथ अनाज मंडी में किसानों को धान डालने के लिए जगह भी नहीं मिलती थी।