हरियाणा के 400 से अधिक सरकारी स्कूलों को मिले नए प्रधानाध्यापक, दस्तावेज के चक्कर में कई शिक्षकों का रुका प्रमोशन

हरियाणा के 468 सरकारी स्कूलों को अब नए प्रधानाध्यापक(pradhanadhyapak मिल गए हैं इस स्कूल में प्रशासनिक काम का प्रभावित नहीं होगा इस टाइम हिसार जिले को 37 नए प्रधानाचार्य(pradhanacharya) मिले हैं इससे पहले दूसरे प्रधानाचार्य को ही डिस्वसिग ड्राइंग ऑफीसर पावर(ddo) दी हुई है. उनकी जगह पहले ही सीनियर शिक्षक स्कूल का काम का संभालते थे।
हाल ही में सरकारी(Haryana Sarkar) एवं शिक्षा विभाग(Haryana Shiksha vibhag) की ओर से 374 पोस्ट ग्रेजुएट टीचरpost graduate teacher (पीजीटी) और 94 हेड मास्टर की पदोन्नति की गई है। ऐसे में काफी हद तक स्कूलों में खाली पड़े प्रधानाचार्य के पद भरे जा सकेंगे। वहीं, 31 शिक्षकों की पदोन्नति दस्तावेजों के अभाव में रुक गई। ऐसा ही कुछ ओर शिक्षकों के साथ हुआ, जिनकी पदोन्नति नहीं हो पाई।
हालांकि, इससे कहीं ज्यादा सरकारी स्कूलों(government school) में प्रधानाचार्य(pradhanacharya) के पद खाली पड़े हैं। कारण है कि लंबे समय से शिक्षकों की पदोन्नति नहीं हो पाई थी, जिससे काफी परेशानी होती थी। अब जो पदोन्नति(padonnati) हुई है, वो पर्याप्त नहीं। अगर Hisar districtकी बात करें तो जिले के 170 में से 59 स्कूलों में pradhanacharya के पद खाली है।
इसके अपेक्षा जिले को 37 pradhanacharya मिले हैं। राहत की बात है कि सरकारी स्कूलों में काफी समय से लंबित (pradhanacharya) के खाली पद को भरने की दिशा में अहम कदम उठाया है।
सेवानिवृत्त वालों की ज्यादा संख्या
सरकारी स्कूलों(government school) में प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त वालों की संख्या ज्यादा है। हर माह तीन से चार प्रधानाचार्य सेवानिवृत्त(retirement pradhanacharya) हो रहे हैं। हिसार जिले में गत 8 माह में 25 से ज्यादा प्रधानाचार्य सेवानिवृत्त(retirement pradhanacharya) हुए हैं। Deputy deo), बीईओ(beo) के पद भी खाली शिक्षा विभाग(Haryana Shiksha vibhag) में अकेले प्रधानाचार्य(pradhanacharya) पद ही नहीं डिप्टी डीईओ(deputy deo), डिप्टी डीईईओ(deputy d e e o), डीपीसी(DPC) व बीईओ(beo) व बीआरसी (BRC)का भी ऐसा ही हाल है।
डिप्टी डीईओ(deputy deo), डिप्टी डीईईओ(deputy d e e o) व बीईओ (beo)व बीआरसी(BRC) के अधिकांश पद खाली है, जिसके चलते एक-दूसरे अधिकारियों के पास कार्यभार है। ऐसे में अधिकारियों पर भी वर्कलोड(workload) ज्यादा है।
जल्द भरे जाएंगे खाली पद
वहीं, डीईओ हिसार प्रदीप नरवाल (deo Hisar Pradeep Narwal)ने कहा कि हिसार जिले(Hisar district) में भी स्कूलों(school) में जो प्रधानाचार्य(principal) के पद खाली है, उनको भरा जा सकेगा। जल्द ही इनको स्टेशन अलॉट होंगे।
इसके अलावा, जिला प्रधान विक्रम सिसाय(vikram) ने कहा कि अब शिक्षा विभाग(Shiksha vibhag) ने teachers को प्राचार्य पद पर पदोन्नति(padonnati) देकर दीपावली का तोहफा (dipawali gift)दिया है। Shiksha vibhag की तरफ से जारी सूची में हिसार जिले(district Hisar) के 37 lecturer principal के पद पर पदोन्नत हो गए हैं।