OpsBreaking

जिला स्तर पर हुआ हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम का आयोजन

जिला स्तर पर हुआ हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम का आयोजन
 
स्वाभिमान कार्यक्रम

हरियाणा सरकार द्वारा संविधान के महत्व को रेखांकित करने और नागरिकों में संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शनिवार को प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय के आॅडिटोरियम हॉल में हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम सत्यवान मान ने की। कार्यक्रम में नगराधीश डॉ. आशीष देशवाल, डीईओ डॉ. विजय लक्ष्मी, प्राचार्य डॉ. सत्यवान मलिक, प्राचार्य डॉ. जय नारायण गहलावत सहित महाविद्यालय और विद्यालयों के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।


इस कार्यक्रम के दौरान संविधान के गौरवशाली इतिहास और महत्व को उजागर करने वाली डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रसारण किया गया। इसके साथ ही 26 नवंबर 2024 को आयोजित संविधान दिवस पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे भाषण, क्विज, और पेंटिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।


एसडीएम सत्यवान मान ने अपने संबोधन में संविधान में निहित मूल मूल्यों को पुन: दोहराने और संविधान निमार्ताओं के प्रति सम्मान प्रकट करने का आह्वान किया। उन्होंने संविधान की प्रस्तावना का वाचन करवाया और इस अवसर पर विद्यार्थियों को संविधान के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन की प्रेरणा दी।


उन्होंने कहा इस प्रकार के आयोजन संविधान के प्रति जागरूकता और उसके महत्व को समझने के लिए आवश्यक तथा विद्यार्थियों को संविधान के आदर्शों और उसके अनुपालन की प्रेरणा देते हैं।