OpsBreaking

जींद में कार ने मारी टक्कर, बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर

जींद में कार ने मारी टक्कर, बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर
 
JIND CRIME NEWS
JIND CRIME NEWS:श्रीरागखेड़ा के निकट बीती देर शाम तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। सदर थाना पुलिस ने घायल की शिकायत पर फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव दालमवाला निवासी अंकित तथा उपेंद्र हर रोज शाम को गांव कंडेला में जिम करने के लिए जाते थे। बीती देर शाम को दोनों बाइक पर सवार हो कर घर वापस लौट रहे थे। गांव श्रीरागखेड़ा के निकट सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर चालक कार समेत मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने दोनों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया  जहां चिकित्सकों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। शहर थाना पुलिस ने घायल उपेंद्र की शिकायत पर फरार अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।