अब बारिश के बाद अंडरपासों में नहीं भरेगा पानी,शहर के अंडरपासों पर शैड बनाने के काम ने पकड़ी रफ्तार लितानी रोड

लितानी रोड अंडरपास, उचाना कलां मानव रहित फाटक की जगह बने अंडरपास पर रेलवे द्वारा शैड लगाने का काम शुरू किया हुआ है। लितानी रोड अंडरपास पर शहर की तरफ शैड लग गया है तो उचाना कलां की तरफ शैड लगने का काम चल रहा है। ऐसे ही उचाना कलां मानव रहित फाटक पर बने अंडरपास पर शैड लगाने को लेकर पीलर बनाए जा रहे है। काफी लंबे समय से वाहन चालकों द्वारा अंडरपास पर शैड बनाने की मांग की थी ताकि बारिश के समय अंडरपासों में जलभराव न हो। सबसे अधिक परेशानी उचाना कलां के मानव रहित फाटक पर बने अंडरपास पर होती है।
यहां कई फीट पानी भर जाने से वाहन चालकों को यहां से आने-जाने के दौरान वाहन के पानी में बंद होने का डर रहता है।
लितानी रोड पर बने यू आकर के अंडरपास में पानी का भराव तो बारिश के समय होता है लेकिन निकासी साथ में होने से यहां जलभराव को लेकर अधिक परेशानी नहीं होती थी। यहां पर शैड बनाने की मांग वाहन चालक करते आ रहे थे ताकि शैड बनने के बाद अंडरपास में कम से कम पानी का जलभराव हो।
अब शैड बनाने का काम तेजी से चल रहा है। लितानी रोड अंडरपास पर जिस तरह से काम चल रहा है उससे इस कुछ दिनों में दोनों तरफ शैड लगने का काम पूरा हो जाएगा।
वाहन चालक सुरेश, मनोज, राजा ने कहा कि अंडर पास बनने के बाद बारिश के समय पानी भरने से आने-जाने वाले राहगीरों के साथ-साथ वाहन चालकों को सबसे अधिक परेशानी होती है। कई बार तो वाहन पानी अधिक भरा होने से बीच में रूक जाते है। गाड़ी का इंजन तक खराब हो जाता है। उचाना कलां मानव रहित फाटक पर बने अंडरपास में अधिक जलभराव होता है। अब दोनों अंडरपास पर शैड बनाने को लेकर काम चल रहा है। ऐसे में बारिश के दिनों में यहां जलभराव को लेकर होने वाली परेशानी नहीं होगी। लितानी रोड फाटक अंडरपास पर तो एक तरफ शैड लग चुका है। जिस तरह से काम चल रहा है उससे कुछ दिनों में यहां पर शैड बनाने का काम पूरा हो जाएगा।
बॉक्स
अंडरपास में लगे लाइटें
वाहन चालकों, राहगीरों ने कहा कि शैड की मांग तो पूरी हो चुकी है। यहां पर लाइटें भी लगनी चाहिए ताकि रात को आने-जाने वाले विशेषकर राहगीरों को किसी तरह की परेशानी न हो। अंडरपास में अंधेरा होने के चलते रात को आने-जाने वालों को हादसा होने का डर रहता है। लाइटें लगने के बाद हादसा होने का डर कम हो जाता है।