Haryana solar panel: अब हरियाणा में फ्री लगाए जाएंगे सोलर पैनल, अधिक बिजली बेचकर कर सकेंगे आप घर बैठे कमाई।
Haryana solar scheme: हरियाणा प्रदेश की सरकार अब 1.80 लख रुपए तक प्रति वर्ष इनकम वाले परिवार को सोलर पैनल स्कीम का सीधा लाभ देगी इस योजना के फायदे से न केवल घर की बिजली की जरूरत पूरी होगी बल्कि आप अतिरिक्त बिजली बेचकर गरीब परिवार कमाई भी कर सकते हैं। इससे स्कीम को लागू करने के साथ-साथ हरियाणा सरकार ने गरीब परिवार को 100-100 गज के प्लॉट भी आवंटित किए हैं। मुख्यमंत्री नायक सिंह सैनी ने पिछले दिनों में ही आयोजित एस सी युवा सम्मेलन में कहा कि केंद्र और राज्य की इस डबल इंजन सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का अनुसूचित जाति अत्यंत परिवार और गरीब को लाभ अधिक दिया जा रहा है। हरियाणा सरकार ने एक मिशन के मोड पर काम किया है।।
सिएम सैनी ने कहा कि हरियाणा में जमकर हुए हैं विकास कार्य
हरियाणा के सीएम ने कहा कि पिछले 10 सालों में बनी इन योजनाओं का प्रदेश के लोगों को लंबे समय तक लाभ मिलने वाला है। प्रदेश में विकास कार्य जमकर हुए हैं जिनके दम पर हम लोगों के बीच जाएंगे मुख्यमंत्री ने पत्रकार वार्ता में कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने झूठ फैलाया था कि केंद्र में भाजपा सरकार आए तो देश के संविधान को बदल देगी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो संविधान को माथे पर लगाते हैं।