OpsBreaking

Tomato Price Hike: टमाटर के साथ अब मिर्च भी लगाएगी मिर्ची! आम आदमी को जेब करनी पड़ेगी ज्यादा ढीली 
 

टमाटर खरीदने आए ग्राहक ने बताया कि इन दिनों मंहगाई की ऐसी मार है की टमाटर इतना मंहगा हो गया है कि गरीब व्यक्ति का  टमाटर खरीदना बस की बात नहीं है । ऐसे में आम व्यक्ति क्या कमाएगा और क्या खाएगा। 
 
 टमाटर के साथ अब मिर्च भी लगाएगी मिर्ची!

Haryana News: त्त्योहारी सीजन में अब घर का बजट बिगड़ चूका है। हरियाणा में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है।  बता दे की सब्जी में स्वाद और जान डालने वाला टमाटर के साथ अब मिर्ची के भाव ने आमजन की नींद उड़ा दी है। टमाटर के इस तीखे तेवर ने जनता की थाली का स्वाद उड़ा दिया है। लोग अब बिना टमाटर की सब्जियां खानें के लिए मजबूर हो गए है। अगर फिर भी आप को खरीदना है तो लोगों को खूब सोचना पड़ रहा है। 

आमजन के लिए खरीदना हुआ मुश्किल

टमाटर खरीदने आए ग्राहक ने बताया कि इन दिनों मंहगाई की ऐसी मार है की टमाटर इतना मंहगा हो गया है कि गरीब व्यक्ति का  टमाटर खरीदना बस की बात नहीं है । ऐसे में आम व्यक्ति क्या कमाएगा और क्या खाएगा। यह सोचने वाली बात है की सरकार इस मामले में राहत देने के लिये कुछ कर सकती है या नहीं क्योंकि जो इस समय भाव चल रहे है वो एक गरीब व्यक्ति के लिए बस से बाहर है। 

जानें टमाटर और मिर्च के ताजा भाव 

पेट्रोल की कीमतें आपनें देखि होगी लेकिन अब सब्जियों के दाम ने पेट्रोल डीजल के दाम को भी पीछे छोड़ दिया है। सब्जी विक्रेता संदीप  ने बताया कि पीछे से ही टमाटर महंगा आ रहा है, जिससे टमाटर 80 रुपये किलो से लेकर 100 रुपये किलो बिक रहा है। उन्होंने बताया कि मिर्च भी 120 रुपये किलो बिक रही है, क्योंकि यह दोनों ही सब्जी बाहर के राज्यों से मंगवानी पड़ रही है, जिसके चलते हमें भी महंगी मिल रही है। लेकिन जो भी हो लेकिन इन सब्जियों के दाम आम वयक्ति के लिए बजट से बहार हो गए है।