OpsBreaking

हरियाणा के सिरसा जिले में नए कलेक्टर रेट लागू, तहसील में नहीं हो रही रजिस्ट्रियां ,कर्मचारी डाटा अपलोड के काम में लगे हुए

हरियाणा के सिरसा जिले में नए कलेक्टर रेट लागू, तहसील में नहीं हो रही रजिस्ट्रियां ,कर्मचारी डाटा अपलोड के काम में लगे हुए
 
 नए कलेक्टर रेट लागू

जिले में सोमवार से बढ़े हुए कलेक्टर रेट लागू हो चुके हैं। ऐसे में तहसील कार्यालय में एक भी रजिस्ट्री नहीं हुई। सरल केंद्र में रजिस्ट्री के लिए कोई भी आमजन नहीं पहुंचा। पूरा डाटा अपलोड होने के बाद ही रजिस्ट्रियां शुरू हो सकेंगी।

प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ाए गए कलेक्टर रेट सोमवार से लागू हो गए हैं। बढ़े कलेक्टर रेट के अनुसार तहसील कार्यालय के कंप्यूटरों में डाटा अपलोड नहीं था। इसलिए सोमवार को कोई रजिस्ट्री नहीं हो पाई। विभाग के कर्मचारी बढ़े कलेक्टर रेटों के अनुसार डाय अपलोड करने में जुटे रहे। पूरा डाटा अपलोड होने के बाद ही रजिस्ट्रियां शुरू हो सकेंगी। शहर में 10 से लेकर 25 प्रतिशत कलेक्टर रेटों में बढ़ोतरी की गई है। अब बढ़े हुए रेटों के अनुसार ही स्टांप ड्यूटी लगेगी।

उधर, प्रॉपर्टी डीलरों ने पहले ही पुराने रेट पर स्टांप ले रखे थे, जिसके चलते दिसंबर माह में रजिस्ट्रियां करवानी थी। इसके अलावा रजिस्ट्रियों के लिए बकायदा टोकन भी कटवाए जा चुके हैं। अब रजिस्ट्रियां करवाने के लिए नये सिरे से टोकन लेने पड़ेंगे, जबकि स्टांप ड्यूटी भी ज्यादा लगेगी। नए कलेक्टर रेट एक जनवरी से लागू करने को लेकर प्रॉपर्टी डीलरों ने पिछले सप्ताह डीसी के माध्यम से सीएम के नाम ज्ञापन भी सौंपा था।