हरियाणा में शपथ ग्रहण से पहले ही एक्शन में दिखे नायब सैनी, कुरुक्षेत्र अनाज मंडियों का किया दौरा।

हरियाणा में शुक्रवार को नायब सैनी शपथ ग्रहण से पहले एक्शन में दिखे उन्होंने कुरुक्षेत्र में अनाज मंडियों का दौरा किया इस दौरान धान की खरीद पर लापरवाही करने वाले दो अफसरों को भी सस्पेंड कर दिया गया नायब सिंह सैनी शुक्रवार को कुरुक्षेत्र के पीपली, लाडवा, और बाबैन मंडी के दौरे के दौरान उन्होंने जांच कि तो धान की खरीद में लापरवाही देखने को मिली इस पर उन्होंने लाडवा मे धान मंडियों में लापरवाही बरतने पर अफेड के मैनेजर कुलदीप जांगड़ा और डीएफएससी विभाग के इंस्पेक्टर संदीप अहलावत को सस्पेंड कर दिया मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा है कि मंडियों में धान खरीद कार्य में किसानों और आढ़तियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए इससे पहले सैनी ने हरियाणा राइस मिलर्स एसोसिएशन के आश्वासन के बाद हड़ताल समाप्त कर दी चंडीगढ़ में हरियाणा राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में सैनी ने भिन्न मांगों को सुना और समाधान का आश्वासन दिया।
हरियाणा में 2024- 25 के खरीब विपणन सीजन के तहत लगातार जारी धान की सरकारी खरीद पर 7 लाख 158 मैट्रिक टंन की खरीद हो चुकी है अब तक 1,61,922 मेट्रिक टन धन का धान का उत्थान किया गया है इसके लिए अब तक 155 करोड रुपए की राशि किसानों के बैंक खाते में सीधी भेज दी गई है इस बार ऑनलाइन गेट पास की सुविधा मिलने से किसानों को अपनी फसल बेचने में काफी आसानी हुई है।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने कहा है कि राज्य की मंडियों में कुल 13,38,115 मैट्रिक टंन धान की खरीद हुई है और विभिन्न सरकारी एजेंसी मंडियों में धान की खरीद कर रही है धान की खरीद का कार्य 15 नवंबर 2024 तक चलेगा सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद की जा रही है सरकार की ओर से बड़ा धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹23,00 प्रति क्विंटल तथा ग्रेड ए धान का समर्थन मूल्य 23,20 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया है प्रदेश में धान के करीब 241 मंडियों व खरीद केंद्रों पर की जा रही है और 17% तक की नमी वाले धान को ही खरीदने के निर्देश जारी हुए हैं।