OpsBreaking

नपा जेई ने किया रैन बसेरा का निरीक्षण कमरे में रूम हीटर, खाने के लिए रसोई का भी है प्रबंध

नपा जेई ने किया रैन बसेरा का निरीक्षण कमरे में रूम हीटर, खाने के लिए रसोई का भी है प्रबंध
 
नपा जेई ने किया रैन बसेरा का निरीक्षण

बैंक काम्प्लेक्स के पास बने रैन बसेरा का नगर पालिका जेई सत्यवान द्वारा निरीक्षण किया। जेई ने बताया कि रैन बसेरा का बीते दिनों एसडीएम डॉ. किरण सिंह भी निरीक्षण करके गई थी। सचिव विक्रमजीत सिंह भी निरीक्षण करते रहते है ताकि यहां पर रूकने वालों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पता चल सकें।

बैंक कॉम्प्लेक्स के पास बने रैन बसेरा में महिला, पुरूषों के रूकने के लिए अलग-अलग कमरे बनाए गए है। कमरों में कंबल, रूम हीटर, आरओ के पानी के अलावा खाने के लिए रसोई भी है। यहां पर शाम छह बजे से लेकर सुबह आठ बजे तक का समय रूकने का है। सामाजिक संगठनों से भी अपील है कि अगर ठंड के मौसम में कोई खुले में सोता नजर आए तो वो जो रैन बसेरा बनाया गया है उसको  वहां लेकर आए।

यहां पर अगर अधिक व्यक्ति होते है तो नगर पालिका कार्यालय में भी विशेष प्रबंध रूकने का काम किया है। रैन बसेरा में निरंतर समय-समय पर औच्चक निरीक्षण किया जाता रहता है।