OpsBreaking

सिरसा जिले के सभी नाकों पर 1200 से अधिक जवान किए तैनात,अभी तक आवागमन बंद करने के लिए कोई आदेश नहीं

सिरसा जिले के सभी नाकों पर 1200 से अधिक जवान किए तैनात,अभी तक आवागमन बंद करने के लिए कोई आदेश नहीं
 
KISAN AANDOLEN

किसान संगठनों की ओर से नई दिल्ली कूच करने की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। हालांकि सिरसा जिले के किसी संगठन ने अभी दिल्ली जाने का ऐलान नहीं किया है। मगर पंजाब की ओर से किसानों के आने की संभावना को देखते हुए सिरसा और डबवाली एसपी ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं।

जिले में कुल 29 जगह नाकाबंदी की गई है। जबकि सिरसा एसपी ने अपने अधीनस्थ क्षेत्र में 8 जगह नाके लगाते हुए 500 से अधिक पुलिस के जवान तैनात कर दिए हैं। एक कंपनी बीएसएफ की आई हुई है। इसके अलावा 500 से ज्यादा जवान रिजर्व में रखकर अलर्ट मोड पर रखे गए हैं। कुल एक हजार जवान सतर्क मोड पर है। पंजाब के साथ लगते डबवाली के बॉर्डर को सील करने के साथ-साथ सिरसा में प्रमुख रूप से नेशनल हाईवे नंबर 9 स्थित घग्गर पुल के पास कड़े पुलिस प्रबंध किए गए हैं। पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। इसके अलावा मुसाहिबवाला नाका और नरेलखेड़ा नाका पर भारी पुलिस बल तैनात किया है। सिरसा में इसके अलावा रोड़ी से जोड़कियां रोड नाका, रोड़ी से सरदूलेवाला रोड नाका, भंबूर नाका लगाकर पुलिस तैनात की है। रास्ते अभी खुले हैं। संदिग्ध वाहनों की पुलिस चैकिंग कर रही है। इसके अलावा जिला के किसान नेताओं की गतिविधियों पर प्रशासन की नजर है। सभी नेताओं से अधिकारी तालमेल करके जिला में आंदोलन - सक्रिय ना हो इसकी कोशिश कर रहे हैं।