OpsBreaking

हरियाणा में मंकीपोक्स वायरस से अलर्ट, निर्देश जारी।

Monkeypox virus alert issued in Haryana.
 
monkeypox virus alert

monkeypox virus alert:कई देशों में मंकीपॉक्स वायरस के मामले सामने आए हैं।

जिसके बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है।

महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा ने सभी सीएमओ को निगरानी के निर्देश दिए हैं। सीएमओ डॉ. एमके भादू ने बताया कि जिला मुख्यालय में पत्र जारी कर सतर्कता बरतने की

हिदायत दी हैं। जहां मरीजों में ऐसा कोई लक्षण सामने आते ही तुरंत सूचित किया जाए। इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने टीमें गठित की हैं। सीएमओ ने बताया कि निर्देशानुसार ही आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि एम-पॉक्स एक वायरल संक्रमण है, हालांकि फिलहाल देश या प्रदेश में कोई केस नहीं है।

मंकीपॉक्स को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निगरानी के बाद देशभर में बड़े स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बीमारी से निपटने के लिए देश के सभी प्रमुख अस्पतालों में न सिर्फ बेड को सुरक्षित किए जाने लगे हैं। बल्कि प्रमुख लैब को भी अलर्ट कर बीमारी के निदान के दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मंगलवार को हुई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के महत्वपूर्ण बैठक में देश की 32 लैब को मंकी पॉक्स के परीक्षण और उसके निदान के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज समेत सभी प्रमुख अस्पतालों में बेड सुरक्षित रखने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा ने देश में ‘मंकी पॉक्स’ (एमपॉक्स) के मद्देनजर निगरानी बढ़ाने और मामलों का तेजी से पता लगाने के लिए प्रभावी उपाय करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एमपॉक्स की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

कैसे फैलता है मंकीपॉक्स?
डॉक्टर मानते हैं कि ये एक संक्रामक रोग है जो संपर्क में आने से फैलता है। स्किन से संपर्क होने पर, जो व्यक्ति संक्रमित है उसके करीब आने से और यौन संबंध बनाने से आदि फैलता है।।

आंख, मुंह, नाक और कान के जरिए ये हमारे शरीर में प्रवेश करता है
वहीं, संक्रमित चूहे, बंदर और गिलहरी के संपर्क में अगर आप आते हैं तो ये वायरस फैलता है।

लक्षण पहचानने जरूरी:-
तेज सिर दर्द और सूजन होने पर
मांसपेशियों और पीठ में दर्द होना
तेज बुखार आना
बुखार कम होने पर शरीर में चकत्ते हो जाना
ध्यान रखें कि ये चकत्ते चेहरे से शुरू होते हैं और फिर पूरे शरीर में हो जाते हैं और फिर इनमें खुजली और दर्द होता है।


बचाव कैसे कर सकते हैं?
बचाव करने के लिए सबसे पहले तो आपको लक्षणों की पहचान करनी होती है और फिर ऐसे व्यक्ति से दूरी बनाना जरूरी है। आप संक्रमित व्यक्ति को अलग रख सकते हैं
पूरी तरह सफाई का ध्यान रखें और हाथों को बार-बार धोएं
शारीरिक संबंध न बनाएं
अपने डॉक्टर से संपर्क करें और वैक्सीन जरूर लगवाएं।