हथवाला, अकालगढ़ व बुढ़ा खेड़ा गांव में पहुंची विधायक विनेश फौगाट
जुलाना से कांग्रेस की विधायक विनेश फोगाट शनिवार को हथवाला, अकालगढ़ और बुढ़ा खेड़ा गांव में पहुंची और लोगों की समस्याएं सुनी। विनेश फोगाट ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव का सरपंच हो या विधायक वो अपने पांच साल के कार्यकाल में अपने क्षेत्र के काम करवाने का भरपूर प्रयास करता है। जो छोटी समस्याएं हैं वो अधिकारियों से मिलकर उनका समाधान करेंगी।
इसके अलावा जो बड़ी हैं उसकी वो विधानसभा में आवाज उठाने का काम करेगी। फोगाट ने कहा कि हलके के विकास में सभी ग्रामीण भी सहयोग करें। चुनाव को तीन माह हो गए हैं लेकिन सरकार के पास बजट नही होने के कारण विकास कार्य रूके हुए हैं। कोई भी काम तुरंत नही हो सकता। पांच साल तक आपके बीच में रहकर काम करना है। ग्रामीणों ने विधायक विनेश फोगाट को पेयजल और गलियों की समस्या के बारे में अवगत करवाया। विधायक ने आस्वासन दिया कि जल्द ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा।