jind news:सामूहिक विवाह महोत्सव को लेकर दिया विधायक को निमंत्रण
jind news:श्री राम परिवार चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 22 जनवरी को कपास मंडी में आयोजित प्रथम सामूहिक विवाह महोत्सव को लेकर विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री को निमंत्रण दिया। मुख्य अतिथि के तौर पर विधानसभा डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा पहुंचेंगे तो विशिष्ठ अतिथि के तौर पर उचाना विधायक देवेंद्र चरतभुज अत्री हिस्सा लेंगे।
सम्मानित अतिथि उचाना से विस चुनाव लड़ चुके नपा चेयरमैन विकास काला होंगे। लक्की गर्ग, रीतिक गर्ग ने बताया कि विवाह महोत्सव के बाद शाम को संकीर्तन का आयोजन होगा। समाज सेवी लाला सतपाल गोयल ज्योति प्रज्जवलित करेंगे। राजस्थान के सूरतगढ़ की भजन प्रवाहिका वैष्णवी जनवेजा, हिसार के भजन प्रवाहक अभिनव ऐरन, राजस्थान के दीपक जनवेजा भजन प्रस्तुत करेंगे। इस तरह का आयोजन पहली बार उचाना में हो रहा है। जरूरतमंद परिवार की बेटियों की शादी में जितना सहयोग कर सकें उतना समाज सेवी, शहर के लोग करें। कन्या दान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। निरंतर इस तरह के समाज सेवा के कार्य आगे भी किए जाते रहेंगे।