माता भ्रामरी के दरबार परिवार सहित पहुंच विधायक देवेंद्र अत्री ने दर्शन
माता भ्रामरी के दरबार परिवार सहित पहुंच विधायक देवेंद्र अत्री ने दर्शन
Jan 7, 2025, 07:15 IST

देवभूमि बनभौरी स्थित माता भ्रामरी धाम पर पहुंचे कर उचाना हलके से भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने माता भ्रामरी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। देश, प्रदेश, हलके की सुख, समृद्धि की कामना माता भ्रामरी से की। मंदिर पुजारी शिव कुमार कौशिक द्वारा पूजा-अर्चना करवाई।
कौशिक ने कहा कि माता भ्रामरी धाम मनोकामना पूर्ति का धाम है। सच्चे मन से माता की पूजा-अर्चना करने से माता मन वांछित फल देती है। हरियाणा ही नहीं बल्कि देश के कौने-कौने से माता के श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए हर माह आते है। साल में दो बार नवरात्र में मेला लगता है।