छुट्टी आए मर्चेंट नाविक पर हमला कर किया घायल, दो नामजद,मर्चेंट नेवी में न लगवाने से खफा युवक ने दोस्त संग मिल दिया घटना को अंजाम
गांव घिमाना मर्चेंट नेवी में न लगवाने से खफा युवक ने अपने दोस्त के साथ मिल छुट्टी आए मर्चेंट नाविक पर तेजधार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। सदर थाना पुलिस ने घायल की शिकायत पर दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
गांव घिमाना निवासी प्रदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मर्चेंट नेवी मे डयूटीरत है।
फिलहाल वह पखवाड़े की छुट्टी आया हुआ है। गांव का ही मनजीत उर्फ चेली उस पर मर्चेंट नेवी में लगवाने के लिए दबाव बना रहा है। जबकि वह साफ कह चुका है कि मर्चेंट नाविक के लिए कोर्स का होना जरूरी है। जिससे मनजीत उससे रंजिश रखे हुए है। मनजीत उर्फ चली ने उसके दोस्त मनजीत की मार्फत फोन कर उसे खेत में बुला लिया। जब दोनों बैठे बातचीत कर रहे थे तो उसी दौरान मनजीत उर्फ चेली वहां पर आ गया और तेजधार हथियार से वार कर दिया।
हाथापाई में तेजधार हथियार उसे छुट कर दूर गिर गया। जिस पर उसके दोस्त मनजीत ने उसे पकड़ लिया और चेली ने उस पर ईंट से हमला कर दिया। जिससे वह बेसुध हो कर गिर गया। वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए। परिजनों द्वारा उसे नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। सदर थाना पुलिस ने प्रदीप की शिकायत पर मनजीत उर्फ चेली तथा उसके दोस्त मनीत के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।