OpsBreaking

Jind Crime: करसोला बाईपास के पास युवक को टक्कर मारने के आरोप में मामला दर्ज

 
करसोला बाईपास

Jind Crime: जुलाना के बाईपास के पास युवक को टक्कर मारने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। रिंढाना गांव निवासी सतपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बीती रात रोहतक से घर की ओर जा रहा था जब वह करसोला बाईपास के पास पहुंचा तो उसको अज्ञात बाइक चालक ने टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगिरों द्वारा उसे जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। घायल की गंभीर अवस्था को देखते हुए रैफर किया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


मंदिर में चोरी सबमर्सिबल मोटर चोरी करने वाला गिरफ्तार

 बुडायन गांव के शिव मंदिर से सबमर्सिबल मोटर, केवल चोरी होने के आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अदालत से रिमांड पर पुलिस लेकर आई। चोरी की गई मोटर, केवल की तार पुलिस ने बरामद की। चौकी इंचार्ज चंद्रपाल ने बताया कि 1 सितंबर को सोमबीर बुडायन ने पुलिस को शिकायत दी थी कि बुडायन के शिव मंदिर से सबमर्सिबल की मोटर, वाटर सप्लाई की केवल चोरी हो गई है। प्रवीण का नाम इस चोरी में आने के बाद उसे गिरफ्तार करके अदालत में पेश करके एक दिन का रिमांड पर पुलिस लेकर आई थी। सबमर्सिबल मोटर, तार उसके ताऊ के घर से बरामद कर ली है। मंगलवार को अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा।