OpsBreaking

बहादुरगढ़ में KMP पर बड़ा हादसा, मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन कर लोट रही बस को ट्राले ने मारी टक्कर, देखें मोके के हालात 
 

बहादुरगढ़ से होकर गुजर रहे केएमपी एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां श्रद्धालुओं से भरी एक बस में तेज रफ्तार के कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 लोग बहुत ज्यादा जख्मी हो गए है।
 
बहादुरगढ़ में KMP पर बड़ा हादसा, मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन कर लोट रही बस को ट्राले ने मारी टक्कर, देखें मोके के हालात

Haryana News: हरियाणा से सुबह सुबह बड़ी खबर सामने आ रही है। अधिक जानकारी के लिए बता दे की बहादुरगढ़ से होकर गुजर रहे केएमपी एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां श्रद्धालुओं से भरी एक बस में तेज रफ्तार के कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 लोग बहुत ज्यादा जख्मी हो गए है। घायलों को इलाज के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल लाया गया, जहां उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए पीजीआई रोहतक भेजा गया है। वहीं मृतक महिला के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में भिजवाया गया है।

बालाजी महाराज के दर्शन कर आ रही थी बस 

मिली जानकरी के अनुसार आपको बता दे की हादसा केएमपी एक्सप्रेस-वे पर आसौदा और बादली टोल प्लाजा के बीच में हुआ है। श्रद्धालुओं की यह बस करनाल से मेहंदीपुर बालाजी गई थी और सभी श्रद्धालु मेहंदीपुर बालाजी महाराज के दर्शन कर बस से अपने घर वापस आ रहे थे । 

accident on kmp in bahadurgarh

जब बस ने बादली टोल प्लाजा पार किया तो कुछ दूरी पर चलते ही ड्राइवर ने लघुशंका करने के लिए बस को सड़क किनारे रोका। उसी समय पीछे से आ रहे केमिकल से भरे कैंटर ने खड़ी बस में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की चरों तरफ चीख पुकार मच गई।  एक महिला ने तो मोके पर ही दम तोड़ दिन वहीँ 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। हादसे में घायल श्रद्धालु करनाल और उसके आसपास के रहने वाले हैं। यह बस एक प्राइवेट टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी से जुड़ी हुई है।