OpsBreaking

अबूबशहर में सब्सिडी वाला गेहूं का बीज लेने के लिए लगी लंबी कतारें,किसानों को 9 घंटे लगातार लाइन में खड़े रहने के बाद भी नहीं मिला बीज

अबूबशहर में सब्सिडी वाला गेहूं का बीज लेने के लिए लगी लंबी कतारें,किसानों को 9 घंटे लगातार लाइन में खड़े रहने के बाद भी नहीं मिला बीज
 
अबूबशहर में सब्सिडी वाला गेहूं का बीज लेने के लिए लगी लंबी कतारें

गांव अबूबशहर में स्थित हरियाणा बीज विकास निगम की सरकारी बीज बिक्री केंद्र पर शनिवार को गेहूं का बीज लेने के लिए सुबह से किसानों की लंबी कतार लग गई। जिससे किसानों को एक आधार कार्ड पर 10 बैग गेहूं का बीज दिया गया लेकिन स्टाक खत्म होने से कुछ किसानों को 9 घंटे तक लगातार लाइनों में खड़े रहने के बाद भी गेहूं का बीज नहीं मिला पाया। जिसके चलते किसानों में रोष बना हुआ है।

किसान अरविंद, महावीर, शिवदत्त बिश्नोई, मुकेश कुमार, विनोद कुमार, अमलेश, उपदेश कुमार व अन्य ने बताया कि अबूबशहर में हरियाणा बीज विकास निगम की सरकारी दुकान पर वह गेहूं का बीज लेने के लिए सुबह वह 9 बजे लाइन में लग गए थे और शाम के साढ़े 5 बजे तक लाइनों में खड़े रहने के बाद भी खाली वापिस लौटना पड़ा। उन्होंने कहा कि किसानों को कभी डीएपी खाद और कभी गेहूं के बीज के लिए लाइनों में लगना पड़ रहा है परंतु प्रशासन की ओर से किसानों की कोई सुध नहीं ली जा रही। जिसके चलते किसानों में रोष बना हुआ है। किसानों ने बताया कि बीज विकास निगम की ओर से विभिन्न काउंटर पर डिमांड के अनुसार भी बीज उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है। अधिकतर जगहों पर महत्वपूर्ण वैरायटी का बीज पहले से लोगों के घरों में पहुंच कर गड़बड़ी की जा रही है। इसके चलते डबवाली काउंटर पर भीड़ नहीं दिखी है। उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार की ओर से गेहूं के बीज पर 1000 रुपये प्रति क्विंटल सब्सिडी दी गई है। जिसके चलते 40 किलोग्राम गेहूं बीज 1150 रुपये का बैग दिया जा रहा है। भनक लगते ही गांव अबूबशहर में बीज की सरकारी दुकान के बाहर किसानों की भीड़ लग गई। बीज निगम की दुकान के बाहर किसानों के छाया, बैठने व पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं की गई। इस बारे में हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देवकुमार शर्मा ने बताया की व्यवस्था के लिए अगर कोई जिम्मेदार है तो उसे पर एक्शन लिया जाएगा। किसानों को सीजनल काउंटर खोलकर बीज उपलब्ध करवाएंगे और जिस वैरायटी की डिमांड है वह सभी किसानों को मिलेगा। लाइन में और निराश नहीं लौटना पड़े इसके लिए व्यवस्था के निर्देश सिरसा जीएम को दिए गए हैं।