OpsBreaking

समर्थकों में दिखा केजरीवाल का क्रेज, फोटो, वीडियो और सेल्फी लेने में रहे मशगूल भाजपा-चौटाला परिवार पर कटाक्ष कर कांग्रेस को भूल गए केजरीवाल

समर्थकों में दिखा केजरीवाल का क्रेज, फोटो, वीडियो और सेल्फी लेने में रहे मशगूल भाजपा-चौटाला परिवार पर कटाक्ष कर कांग्रेस को भूल गए केजरीवाल
 
kejriwalsIN SIRSA

शहर में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के लिए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल पहुंचे। अरविंद केजरीवाल ने चौटाला परिवार और भाजपा पर खूब कटाक्ष किए लेकिन कांग्रेस को भूल गए। आम आदमी पार्टी संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब की साइड से बाय रोड शहर में एंट्री की। जिसके बाद पुरानी सब्जी मंडी में स्थित शहीदी चौक पर पहुंचे।

जहां शहीदों को नमन करते हुए प्रत्याशी एडवोकेट कुलदीप गदराना के समर्थन में रोड शो की शुरुआत की। इस दौरान सब्जी मंडी से रेलवे फाटक तक करीब आधे घंटे रोड शो चला। जिसमें केजरीवाल को देखने के लिए बाजार उमड़ पड़ा, क्रेज ऐसा कि विभिन्न पार्टियों के समर्थक भी रोड शो में सेल्फी, फोटो वीडियो बनाते नजर आए। केजरीवाल ने भाजपा और चौटाला परिवार पर कटाक्ष किया लेकिन कांग्रेस को भूल गए। रोड शो के दौरान उन्होंने कहा कि चौटाला परिवार को ही अलग-अलग पार्टियों में महत्व दिया है इसलिए जनता अपने बीच में रहने वाले उम्मीदवार कुलदीप गदराना को वोट देकर ताकत प्रदान करें। केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा में चाहे जितनी भी सीट आए लेकिन सरकार में हिस्सेदारी होगी। जो सरकार बनेगी उसे बिजली फ्री करनी होगी स्कूल और अस्पताल अच्छे करने होंगे ईमानदारी से विकास करना मेरी गारंटी होगी। इस दौरान केजरीवाल ने काफी कार्यकर्ताओं से हाथ मिलाया और मुस्कुराते हुए राम-राम और सत श्री अकाल की। इसके बाद शहर में से होकर वापस चले गए।कांग्रेस ने चुनाव आयोग को भेजी शिकायत

वही कांग्रेस ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के डबवाली आगमन पर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने के आरोप लगाए हैं। पार्टी नेता विनोद बंसल ने चुनाव आयोग को शिकायत का दावा करते हुए कहा कि रोड शो में जैमर, एंबुलेंस सहित सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया लेकिन प्रशासन मौन रहा है। वहीं भाजपा प्रत्याशी बलदेव सिंह मांगेआना ने कहा कि जो लोग चुनाव के दिनों में जनता हितैषी होने का दिखावा और स्टंट कर रहे हैं उन्हें वोट की चोट से जनता फार्म हाउस और दिल्ली भेजना जानती है। ईमानदारी का लबादा रखने वाली पार्टियां और नेता खुद ही दिखावा कर रहे हैं।