OpsBreaking

इनेलो-बसपा के गठजोड़ में कांडा भी आए, अभय बोले-पुराना भाईचारा है

इनेलो-बसपा के गठजोड़ में कांडा भी आए, अभय बोले-पुराना भाईचारा है
 
 INLD-BSP

गोपाल कांडा की हलोपा का भाजपा से तो गठजोड़ नहीं हो सका, लेकिन इनेलो-बसपा से हाथ मिला लिया है। इनेलो ने सिरसा से कांडा के सामने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। 2019 के चुनाव में भी इनेलो ने प्रत्याशी उतारने की बजाय निर्दलीय गोकुल सेतिया को समर्थन दिया था। इस बार सेतिया कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।

इनेलो के अभय चौटाला ने कहा कि कांडा से पुराना भाईचारा है। सिरसा जिले की पांचों सीटें पर एक-दूसरे का सहयोग होगा। इनेलो के 51, बसपा के 37 और हलोपा का एक प्रत्याशी है। नांगल चौधरी में इनेलो प्रत्याशी तकनीकी वजह से नामांकन नहीं कर पाए।

सिंबल बचाने की लड़ाई

इनेलो को चश्मा सिंबल बचाए रखने के लिए प्रदेश में 6 फीसदी वोट के साथ दो हलकों में जीत या फिर कुल 8 फीसदी वोट चाहिए। 2019 के चुनाव में बसपा को 4.2 फीसदी और इनेलो को 2.5 फीसदी वोट मिले थे।