Success story: जींद की बेटी निशा जांगड़ा ने लहराया परचम, हरियाणा में बनी सिविल जज
Success story: जींद की बेटी निशा जांगड़ा पुत्री श्री कृष्ण लाल का हरियाणा में सिविल जज में चयन हुआ। इस शानदार उपलब्धि से निशा जांगड़ा ने अपने माता पिता , विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया। निशा विद्यालय स्तर से ही होनहार छात्रा रही है। निशा ने आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में मैरिट प्राप्त की व दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 488 अंक लेकर मैरिट सूची में स्थान प्राप्त किया था।
इस परीक्षा परिणाम के लिए निशा जांगड़ा को बोर्ड से उत्कृष्टता प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ था। इनके पिता जी रिटायर्ड विजिलेंस निरिक्षक व माता श्रीमती बिमला देवी गृहणी हैं। निशा अभी LLM के बाद Phd कर रही है। इस ख़ुशी के अवसर पर विद्यालय निदेशक वीरेंद्र ढिल्लों ने निशा व उनके पूरे परिवार को विद्यालय की तरफ से हार्दिक बधाइयाँ व शुभकामनाएं दी।
विद्यालय निदेशक वीरेंद्र ढिल्लों ने सभी बच्चों को बताया कि प्रत्येक वर्ष विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों का उच्च पदों पर चयन हो रहा है। उन्होंने बताया की निशा जांगड़ा ने एक साधारण परिवार में जन्म लेकर अपनी मेहनत के दम पर उच्च पद प्राप्त किया। विद्यालय के बच्चें भी निशा जैसे होनहार विद्यार्थियों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े और अपने माता पिता एवं विद्यालय का नाम रोशन करें। उन्होंने बताया कि विद्यालय की तरफ से विशेष समारोह का आयोजन करके जज बनी निशा जांगड़ा को सम्मानित किया जायेगा।