OpsBreaking

Jind News: जींद-सोनीपत नेशनल हाईवे से चमकेगी जींद शहर के लोगों की किस्मत, निर्माण कार्य हुआ लगभग पूरा

जींद-सोनीपत नेशनल हाईवे से चमकेगी जींद शहर के लोगों की किस्मत, निर्माण कार्य हुआ लगभग पूरा
 
national highway

Jind News: जींद शहर में बनने जा रहे जींद सोनीपत नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य लगभग पूरा किया जा चुका है। यह नेशनल हाईवे जींद शहर को गोहाना और सोनीपत से जोड़ेगा। आपको बता दें कि इस हाइवे पर पिछले लगभग 2 वर्षों से काफी जोरों-शोरों से काम चल रहा है। इस हाईवे का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद जींद जिले के लोगों की किस्मत चमक जाएगी। इस हाइवे पर बनने वाले फोर लाइन रोड का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है वर्तमान में इस हाइवे पर बनने वाले पूलों पर निर्माण कार्य चल रहा है। इस हाइवे का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद शहर के लोगों का सफर तो आसान होगा ही होगा इसके साथ-साथ रोजगार के भी नए दरवाजे खुलेंगे।

जींद-सोनीपत ग्रीन फील्ड राष्ट्रीय राजमार्ग 352 ए का निर्माण कार्य पहुंचा अंतिम चरण में 

जींद जिले को सोनीपत से जोड़ने हेतु और लोगों के सफर को आसान बनाने हेतु 352 ए नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। एनएचएआई के अनुसार इस राजमार्ग का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। जानकारी के अनुसार एक महीने बाद इस राजमार्ग पर आम पब्लिक हेतु आवागमन शुरू कर दिया जाएगा। अगर एनएचएआई द्वारा इस नेशनल हाईवे को इस दिवाली पर आम पब्लिक हेतु शुरू कर दिया जाता है तो जींद के लोगों को अक्टूबर महीने में एक और राजमार्ग की सौगात मिल जाएगी।
करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाले लगभग 86 किलोमीटर लंबे इस राष्ट्रीय राजमार्ग से जींद जिले  के साथ-साथ सोनीपत और गोहाना के लोगों को भी काफी फायदा होगा। 

रोहतक-संगरूर राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ा जाएगा नेशनल हाईवे 352A

नेशनल हाईवे 352A को रोहतक-संगरूर राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की तैयारी चल रही है। 352A को जींद शहर स्थित नए बस अड्डे के पास रोहतक-संगरूर राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ा जाएगा। इस हाइवे को रोहतक संगरूर राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने हेतु जींद शहर में जलेबी चौक बनाया जा रहा है। आपको बता दें कि वर्तमान में जींद से सोनीपत जाने में दो से तीन घंटे का समय लगता है, लेकिन 352A राजमार्ग के निर्माण से 60 मिनट में ही यह दूरी तय की जा सकेगी। सफर आसान होने के साथ-साथ एक और राष्ट्रीय राजमार्ग बनने से जींद में विकास को बढ़ावा मिलेगा। इस राजमार्ग के बनने के बाद जींद में कंपनियां और नए उद्योग स्थापित होंगे और  युवाओं को रोजगार मिलेगा। 

जींद जिले के निवासी वर्तमान में इन राष्ट्रीय राजमार्गों की ले रहे हैं सेवाएं

जींद जिले में 352 ए राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद जल्द ही जिले को जम्मू-कटरा नेशनल हाई-वे से जोड़ा जाएगा। वर्तमान में
जींद जिले के निवासी 152डी नारनौल-अंबाला, 352 रोहतक-संगरूर राष्ट्रीय राजमार्ग और हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग की सेवाएं ले रहे हैं। लेकिन अब जींद जिला जींद-सोनीपत और जम्मू-कटरा राष्ट्रीय राजमार्ग से भी जुड़ जाएगा। आपको बता दें कि 352A ग्रीन फील्ड राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए वर्ष 2018 में जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू की गई थी। ग्रीन फील्ड राजमार्ग के लिए जिले में 13 गांवों की 409 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया था। ग्रीन फील्ड राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए जिले के निर्जन, पिंडारा, लखमीरवाला, बराह खुर्द, बराह कलां, खरकरामजी, चाबरी, ललित खेड़ा, भिड़ताना, मोरखी, मालसरी खेड़ा, भंभेवा, सिवानामाल गांव से जमीन का अधिग्रहण किया गया था। उस समय इस हाईवे का निर्माणकार्य पूर्ण करने हेतु दिसंबर 2022 की डेडलाइन रखी थी लेकिन समय से कार्य पूर्ण होने के चलते इस डेडलाइन को बढ़ाकर नवंबर 2023 कर दी। लेकिन नंबर 2023 में भी कार्य पूर्ण नहीं हो पाया इसके बाद कार्य पूर्ण करने की डेडलाइन को मार्च 2024 किया गया था। इससे पहले  इस नेशनल हाईवे के लिए 60 मीटर चौड़ी जमीन का अधिग्रहण किया था।