Jind News: पिता को ढूंढ़ने निकले युवक को हैचरी मालिक तथा लेबर ने पीटा
Jind News: जींद जिले के गांव बुटानी में पिता को तलाशने हैचरी में पहुंचे युवक की हैचरी मालिक तथा उसकी लेबर ने धुनाई कर डाली। सदर थाना सफीदों पुलिस ने घायल की शिकायत पर हैचरी मालिक को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव बुटानी निवासी रवि ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पिता खेत में गया हुआ था। पिता के खेत में न मिलने पर वह कुछ दूरी पर बनी हैचरी में पूछने पहुंच गया। जहां पर सिक्योरटी रूम में हैचरी मालिक जितेंद्र बैठा हुआ था। जब उसने जितेंद्र से उसके पिता के बारे में पूछा तो वह भडक गया और गाली गलौज करने लगा। उसी दौरान जितेंद्र ने लेबर बुला कर उसके साथ मारपीट की। जिसमें उसे काफी चोटें आई। सदर थाना सफीदों पुलिस ने रवि की शिकायत पर जितेंद्र को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ मारपीट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लड़की की अश्लील वीडियो बना इंस्टा पर किया वायरल, तीन नामजद, आपत्ति जताने पर आरोपियों ने पीड़ितों के पिता को दी बुरा अंजाम भुगतने की धमकी
जींद जिले के जुलाना थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की की अश्लील वीडियो इंस्टा पर वायरल करने तथा विरोध करने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देने पर महिला थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ अश्लील हरकत करने, आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
जुलाना थाना इलाके के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि धक्का बस्ती हिसार निवासी प्रिंस ने उसकी नाबालिग बेटी की अश्लील वीडियो बना कर इंस्टा पर वायरल कर दी। जब उसे बेटी की अश्लील वीडियो वायरल करने के बारे में पता चला तो प्रिंस व उसके परिजनों के समक्ष आपत्ति जताई। जिस पर प्रिंस, उसकी मां रजिया उसके जीजा आशू ने उसके साथ गाली गलौज की और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। महिला थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीनों के खिलाफ अश्लील हरकत करने तथा आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।