Jind News: जींद जिले की उचाना मंडी में आवारा पशुओं ने मचाया आतंक, आवारा पशुओं के कारण परेशान हैं किसान, खुद करते हैं पहरेदारी

Jind News: जींद जिले की उचाना मंडी धान उतरने के साथ ही अनाज मंडी में व्यवस्था की पोल खुलनी शुरू हो गई, आवारा पशुओं के कारण किसान परेशान हो रहे हैं ।
खेतों में फसल को बचाने के लिए किसान पशुओं के पीछे भागता है तो वैसी ही स्थिति उचाना की अनाज मंडी की है। रात हो या - दिन भर किसान को फसल की पहरेदारी करनी पड़ती है। आवारा पशुओं की रखवाली लिए किसान को अपनी फसल के पास लेटना को मजबुर होना पड़ रहा है। खुद पशुओं को फसल से दूर भगाता नजर आता है। अनाजा मण्डी आए धान की फसल लेकर गाँव बुडायन के किसान ने बताया की यहा पर कोई सविद्या नही है, यहा आवारा पशुओ की हम खुद ही रखवाली करते है ।
मंडी में है चौकीदार की सुविधा
संदीप कुमार सेक्रेटरी मार्केट कमेटी उचाना अनाज मण्डी ने बताया कि मण्डी मे चौकीदार की सविधा है, इधर - उदर से कोई आवारा पशु मण्डी प्रवेश कर भी गया है तो उसको तुरंत बहार निकाल दिया जाएगा।