OpsBreaking

Jind News: जींद जिले की उचाना मंडी में नहीं हुई धान की खरीद, बंद कमरे बैठकर कम रेट में धान की खरीद करने के लगे आरोप 

Jind News: जींद जिले की उचाना मंडी में नहीं हुई धान की खरीद, बंद कमरे बैठकर कम रेट में धान की खरीद करने के लगे आरोप 
 
धान की खरीद

Jind News: जींद जिले की उचाना अनाज मंडी में आई पीआर धान की  खरीद न होने को लेकर ओमदत्त शर्मा आढ़ती ने आरोप लगाते हुए कहा हमारी
समस्या पीआर जीरी की परचेस के बारे में हैं , जो कल 1100 क्विंटल लिखी है वह भी एक कमरे में बैठकर धान की ढेरीयो पर जाकर  कोई ढेरी नहीं लिखी जाती है 2000 और 2050 मे खरीद करने लग रहे हैं,इसमें एजेंसी, मार्केट कमेटी सचिव और मिलर सब मिले हुए हैं और जमींदार बिल्कुल परेशान है जो 15 दिनों से बैठा है इसका एक दाना नहीं बिका जो कल पैसे देकर लिखवा गया उसकी कल आते ही बिक गई,मण्डी बिल्कुल ठगी का काम चल रहा है। 
         
बंद कमरे में कोई ढेरियां नहीं बिकती

संदीप कुमार, सेक्रेटरी मार्केट कमेटी उचाना मंडी ने कहा कि 
मेरे सुपरवाइजर और स्टाफ मण्डी में रहते हैं, और वहीं पर फूड सप्लाई इंस्पेक्टर के द्वारा मोसचर चेक करके और सफाई देखकर उसके बाद ही ये ढेरीया ली जाती है ।
ऐसा है तीस रुपए या एक रूपया मेरा किसी से कोई संबंध नहीं है ना ही हमने किसी से कोई डिमांड की ना ही हमने किसी से कुछ कहा हमने तो सिर्फ मेरी तरफ से नोटिस भी जारी किया जा चुका है,सभी आढ़तियों को अपनी ढेरी साफ सुथरी व पंखा लगा कर रखें,और  17 मोसचर का प्रावधान है अगर ये सब होने के बाद भी किसी भी प्रकार की कोई शिकायत है तो मेरे ऑफिस में या मेरे मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं, तुरंत ही मैं समस्या का हल करूंगा ।