Jind News: जींद जिले के उचाना क्षेत्र में डीएपी के लिए मजदूरों और किसानों की लगी लंबी-लंबी लाइनें, 6- 6 बैग ही मिले

Jind News: जींद जिले के उचाना में डीएपी खाद के लिए मजदूरों और किसने की लंबी-लंबी लाइन नजर आ रही है। डीएपी के लिए चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। इन दिनों गेहूं की बिजाई लेकर डीएपी के लिए किसानों को लाइन में लगना पड़ रहा है। पुरानी मंडी में सोसायटी की सरकारी दुकान पर डीएपी मिलने की जानकारी मिलने पर रविवार सुबह छह बजे ही किसान मंडी पहुंच कर लाइन में लग गए थे। 900 बैग सोसायटी में पहुंचे। एक किसान को 6-6 बैग दिए जा रहे है । आज करवा चौथ का त्यौहर पर भी . महीला भी लाइन में लगी रही,
सेल्समैन सत्यवीर ने बताया कि डीएपी आने के बाद आधार कार्ड पर एक किसान को 6 बैग दिए जा रहे है।
लाईन मे लगे किसानो ने कहा कि हर बार गेहूं की बिजाई को लेकर इस तरह की परेशानी होती है। सुबह ही मंडी में किसान डीएपी आने की जानकारी मिलने पर पहुंच गए थे। किसानों को लाइन में लगकर डीएपी लेना पड़ा। उन्हें पूरा खाद एक साथ नहीं मिल रहा। उन्होंने मांग उठाई कि जरूरत के हिसाब से डीएपी दें ताकि समय पर किसान गेहूं की बिजाई कर सकें। पहले सरसों की फसल को लेकर भी किसानों को यूरिया को लेकर चक्कर काटने पड़े थे।