Jind News: जींद की बेटी लावण्या ने राज्य स्तर पर नृत्य प्रतियोगिता में जिले का किया नाम रोशन
Jind News: जींद जिले के यदुवंशी शिक्षा निकेतन की कक्षा 2 की छात्रा लावण्या ने चौथे रोहतक जिला अंतर-विद्यालय नृत्य प्रतियोगिता 2024 में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। लावण्या की कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट प्रतिभा के बल पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए लावण्या का चयन हुआ है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य जतिन कथूरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि लावण्या ने हरियाणा के सबसे बड़े सांस्कृतिक उत्सव "रत्नावली महोत्सव" में हरियाणवी नृत्य का अद्भुत प्रदर्शन किया। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित इस प्रतिष्ठित महोत्सव में मुख्यमंत्री नायब सैनी की उपस्थिति में लावण्या ने अपनी नृत्य कला का ऐसा प्रदर्शन किया कि मुख्यमंत्री भी उसकी प्रतिभा की प्रशंसा किए बिना नहीं रह सके। प्रधानाचार्य जतिन कथूरिया ने कहा कि लावण्या की इस सफलता पर हमें अपार गर्व है। उसके इस अद्भुत प्रदर्शन ने यदुवंशी शिक्षा निकेतन का नाम रोशन किया है। लावण्या की मेहनत और उसके परिवार का समर्थन निश्चित ही उसकी सफलता का आधार है। हम आशा करते हैं कि राज्य स्तर पर भी वह इसी तरह अपनी कला से सभी को प्रभावित करेगी और हमारे विद्यालय का गौरव बढ़ाएगी। इसी के साथ यदुवंशी ग्रुप के चेयरमैन राव बहादुर सिंह ने भी लावण्या को बधाई दी और कहा कि लावण्या की यह सफलता पूरे विद्यालय और क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने से विद्यार्थियों में बढ़ता है आत्मविश्वास : अतुल चौहान
वुडस्टॉक स्कूल में मनाया गया हरियाणा दिवस
वूडस्टॉक्स पब्लिक स्कूल जींद में हरियाणा दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी अतुल चौहान रहे। कार्यक्रम के शुरूआत में अतुल चौहान व विद्यालय के डायरेक्टर नरेंद्र नाथ शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया और कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद सभी विद्यार्थियों व सभी अतिथियों ने खड़े होकर हमको मन की शक्ति दे ना मन विजय करें गीत का गुणगान किया। इसके बाद बच्चों ने अनेक हरियाणा की संस्कृति पर नृत्य प्रस्तुत किया, जिसमें छोरा यो हरियाणा का, ईशा एनडी म्हारा हरियाणा, छोरी के जन्म पर बाबू, दुनिया में लहरावे तिरंगा, हरियाणा की शान या छोरी, खेला में भी आगे से, राम आएंगे मेरे घर आएंगे आदि मनभावक प्रस्तुति विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गई। विद्यालय की प्रधानाचार्य सुकृति शर्मा द्वारा आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतुल चौहान ने बताया कि इस तरह की देशभक्ति व सांस्कृतिक गतिविधियां न केवल बच्चों का हौसला बढ़ाती है बल्कि उन्हें अपनी संस्कृति का ज्ञान भी करती है। उन्होंने बताया कि कभी वह भी बच्चों की तरह प्रोग्राम का हिस्सा बनकर इस तरह की गतिविधियों में भाग लेते थे और इसी का कारण है कि आज वह सामाजिक दृष्टि से हर विषय पर काम कर रहे हैं। विद्यालय के डायरेक्टर नरेंद्र नाथ शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन में लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया है और उन्होंने कहा कि हर बच्चे को इस कार्यक्रम का हिस्सा होना चाहिए जिससे हमारा पूर्ण रूप से न केवल शारीरिक मानसिक बौद्धिक व सांस्कृतिक व सामाजिक विकास हो सके कार्यक्रम में उपनिदेशक आशुतोष शर्मा, चिराग कौशिक कार्यक्रम का हिस्सा रहे।