OpsBreaking

Jind News: जींद बार के अधिवक्ताओं ने श्रुति चौधरी को हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री नियुक्त करने पर भाजपा हाईकमान का जताया आभार

Jind News: जींद बार के अधिवक्ताओं ने श्रुति चौधरी को हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री नियुक्त करने पर भाजपा हाईकमान का जताया आभार
 
जींद बार के अधिवक्ता

Jind News: आज जिला बार एडवोकेट्स एसोसिएशन, जींद के अधिवक्ता इस अवसर पर जींद बार में एकत्रित हुए तथा इस संबंध में मैडम किरण चौधरी के कार्यकर्ता एडवोकेट प्रदीप कुंडू ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसी लाल तथा स्वर्गीय चौ. सुरेन्द्र सिंह भी एडवोकेट थे, श्रीमती श्रुति चौधरी तथा उनके पति भी माननीय सर्वोच्च न्यायालय में एडवोकेट हैं।

चौ. सुरेन्द्र सिंह एक बार पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल के चेयरमैन भी रहे हैं। इसके अलावा मैडम किरण चौधरी वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं, जो कि हमारी जिला बार एसोसिएशन, जींद की आजीवन सदस्य हैं। इसके अलावा मैडम किरण चौधरी ने व्यक्तिगत रूप से 5,00,000/- रूपये का अनुदान दिया तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा सरकार से विकास कार्य करवाने के लिए 11,00,000/- रूपये की राशि दिलवाने में मदद की।

इस अनुदान राशि को हमारे जींद बार में एक कॉरिडोर व नया हॉल बनाने पर खर्च किया गया। उक्त कॉरिडोर बनने से सभी अधिवक्ताओं को एक भवन से दूसरे भवन में जाने में सुविधा हुई तथा जो नया हॉल बना है, उसमें नए वकीलों को बैठने के लिए भी जगह मिली है, जिस कारण हमारे जींद बार के सभी अधिवक्ता मैडम किरण चौधरी व भाजपा सरकार का आभार व धन्यवाद व्यक्त करते हैं।

इस अवसर पर प्रदीप कुंडू एडवोकेट ने कहा कि चौ. बंसी लाल परिवार हरियाणा की जनता के लिए विकास कार्य करवाने में हमेशा अग्रणी रहा है तथा हरियाणा प्रदेश की जनता की उन्नति के लिए उनके कार्यकाल में अनेक लाभकारी योजनाएं क्रियान्वित की गई, जिससे हरियाणा की जनता को काफी लाभ मिला। इस अवसर पर जिला  जींद बार एसोसिएशन के सभी सदस्य जिनमें राकेश मलिक, अध्यक्ष, विनोद श्योकंद, सचिव,  दीपक सैनी शामिल थे।  और जितेनर पहल, जितेंदर छत्तर, रघबीर सिंह मलिक, सी.बी. सिंह, विकास ओहल्याण, रणधीर सिंह पहल, सुभम शर्मा, राम मेहर सांगवान, अमित चहल, जयबीर मलिक, प्रेम दुब्बल एडवोकेट डी.बी.ए.  व सोनू क्लर्क मौजूद रहे।