OpsBreaking

Jind News: जींद जिले में पीआर धान की खरीद को लेकर मार्केट कमेटी कार्यालय पहुंचे किसान संगठन

Jind News: जींद जिले में पीआर धान की खरीद को लेकर मार्केट कमेटी कार्यालय पहुंचे किसान संगठन
 
Jind News

Jind :जिले में उचाना, नरवाना किसान, मजदूर धरना कमेटी के पदाधिकारी उचाना मार्केट कमेटी पहुंचे। यहां पर सचिव मार्केट कमेटी संदीप कासनिया से मिलकर पीआर धान की खरीद सुचारू रूप से करने की मांग की। किसान नेता आजाद पालवां, मा. बलबीर ने कहा कि किसान कई-कई दिन से मंडी में बैठे है। किसानों को कभी नमी तो कभी सफाई के नाम पर तंग किया जा रहा है। किसान की पीआर धान को औने-पौने दामों पर खरीदने की भी जानकारी मिल रही है। किसानों को उनकी फसल का सरकार द्वारा निर्धारित एमएसपी दिया जाए। नमी, सफाई के नाम पर किसानों को तंग किया गया तो उच्चाधिकारियों से मिलेंगे।  


उन्होंने कहा कि पीआर धान की खरीद जब से शुरू हुई है तब से किसानों को कभी नमी तो कभी सफाई के नाम पर परेशान किया जा रहा है। किसान की फसल मंडी में आते ही खरीदी जाए ताकि किसान अपनी फसल को बेच कर शाम को घर वापिस जा चुके। किसान अपनी फसल बिकने के इंतजार में कई-कई दिनों से मंडी में रूके हुए है। यहां पर खरीद एजेंसियों की संख्या, मिलरों की संख्या भी बढ़ाने का काम किया जाए। पीआर धान की खरीद भी दो