OpsBreaking

Jind News: भाजपा विधायक देवेंद्र चतुर्भूज अत्री ने उचाना के विकास को लेकर तैयार किया खाका

Jind News: भाजपा विधायक देवेंद्र चतुर्भूज अत्री ने उचाना के विकास को लेकर तैयार किया खाका
 
भाजपा विधायक देवेंद्र चतुर्भूज अत्री
Jind News: प्रदेश की हाट सीट उचाना में 32 मतों से बड़े चेहरे को हराने वाले भाजपा विधायक साधारण परिवार के देवेंद्र चतुर्भूज अत्री ने उचाना के विकास को लेकर खाका तैयार किया है। देवेंद्र चतुर्भूज अत्री ने कहा कि जो-जो वायदे उचाना हलके के मतदाताओं से किए है उनको पूरा करने का काम करेंगे। जो वायदे मतदाताओं से किए है वो उनके लिए संकल्प पत्र है। हर खेत को नहरी पानी मिले, युवाओं को रोजगार देने सहित विभिन्न पांच प्रमुख कामों पर पहले काम करेंगे।  
उचाना के विकास को लेकर अपना विजन बताते हुए देवेंद्र चतुर्भूज अत्री ने कहा कि सबसे पहला काम नहरी पानी को लेकर होगा। खेत के टेल तक नहरी पानी पहुंचे, जो ढाकल कोठी से रजबाहा लाने की मांग किसान करते आ रहे है वो काम करना भी सबसे पहले प्राथमिकता में रहेगा। युवाओं को रोजगार मिले इसको लेकर यहां पर उद्योग लेकर आना ताकि उचाना के युवाओं को रोजगार उचाना में मिले ये भी पहली प्राथमिकता हो