Jind Crime: जींद जिले के जुलाना क्षेत्र के वार्ड 4 से दो किशोर लापता, मामला दर्ज
Jind Crime: जुलाना कस्बे के वार्ड नंबर 4 से दो किशोर लापता हो गए। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वार्ड 4 निवासी रिंकू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 12 अक्तूबर को उसका 13 वर्षीय बेटा शिवम और उसका 14 वर्षीय साथी कमलजीत घर से अचानक लापता हो गए। परिजनों को लगा कि दशहरा देखने के लिए गए होंगे लेकिन वापस नहीं आए। काफी तलाश के बावजूद दोनों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
लजवाना खुर्द गांव से बाइक चोरी करने के दो आरोपी काबू
जुलाना क्षेत्र के लजवाना खुर्द गांव से बाइक चोरी करने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को काबू किया है। लजवाना खुर्द गांव निवासी नरेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 12 अक्तूबर को लजवाना खुर्द गांव से उसके घर के बाहर से लजवाना कलां गांव निवासी अनिल ने उसकी बाइक चोरी कर ली। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए लजवाना कलां गांव निवासी अनिल और रोहतक निवासी टिंकू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।