नाथूसरी चोपटा अस्पताल की महिला स्टाफ के आभूषण चोरी
नाथूसरी चोपटा अस्पताल की महिला स्टाफ के आभूषण चोरी
Nov 2, 2024, 08:22 IST

सिरसा के नाथूसरी चौपटा में नोहर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में चोरों ने महिला स्टाफ सदस्य के जेवरात चोरी कर लिए। नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता रजनी निवासी कुम्हारिया गांव ने नाथूसरी चौपटा थाना में दी शिकायत में बताया की नोहर रोड स्थित रिदम अस्पताल में स्टाफ के तौर कार्य करती हूं। 29 अक्टूबर को मेरी बेग से 1 सोने का लोकेट, 1 मंगलसूत्र, 2 सोने की अंगूठी, 1 सोने का लॉकेट चोरी हो गए (कुल वजन करीब 15 ग्राम है)। मैंने दोपहर करीब 2 अपने गहने चेक किए थे तो तब मेरी बैग में गहने थे। जब वह शाम करीब 5:15 बजे अस्पताल से अपने घर कुम्हारिया गांव जाते समय अपने गहने चेक किए तो मेरे गहने बैग में नहीं थे। इस बारे में मैंने अपने स्तर पर जांच पड़ताल की। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। चोर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और मेरा समान बरामद किया जाए। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने चोरों और सामान चोरी के बारे में आसपास पता किया तो कोई सुराग नहीं मिला।