जमाल की पूनम का स्कूली नेशनल वॉलीबाल प्रतियोगिता के लिए चयन
गांव जमाल की बेटी पूनम पारीक का अंडर 14 आयु वर्ग में नेशनल स्कूली वॉलीबाल चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है। राजकीय उच्च विद्यालय जमाल की खिलाड़ी पूनम वाराणसी यूपी में होने वाली राष्ट्रीय स्कूली वालीबॉल चैंपियनशिप में खेलेगी
पूनम सर छोटू राम स्कूल जमाल स्थित वॉलीबाल खेल नर्सरी में प्रशिक्षण ले रही है। गांव की बेटी का नेशनल स्तरीय चैंपियनशिप में चयन होने पर गांव जमाल में खुशी का माहौल है। खेल प्रशिक्षक डॉ. जसवीर जाखड़ कागदाना ने बताया कि पूनम सर छोटू राम स्कूल जमाल स्थित खेल नर्सरी में साल 2018 से वॉलीबाल का प्रशिक्षण ले रही है। पूनम के माता- पिता खेती-बाड़ी का कार्य करते हैं। पूनम की सफलता पर सरपंच विनोद रानी डूडी, समाजसेवी ओमप्रकाश डूडी, स्कूल संचालक डॉ. विनोद कुमार, डीपी महावीर सिंह सहारण सहित ग्रामीणों ने बधाई दी है.
जूनियर बॉयज वर्ग की कबड्डी में रानी लक्ष्मीबाई हाउस प्रथम
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कागदाना में दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का समापन हुआ। प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के बीच भी स्पून रेस व 100 मीटर रेस के मुकाबले खेले गए।
प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने बताया कि विद्यालय के चार हाउस (भगत सिंह हाउस) (चंद्र शेखर हाउस) (रानी लक्ष्मी बाई हाउस) और (सुभाष चंद्र बोस हाउस) के बीच कबड्डी, खो-खो, डोज बॉल, लॉन्ग जंप तथा एथलेटिक्स के मुकाबले हुए। खेलों के आयोजनों का मुख्य उद्देश्य बच्चों का पढ़ाई के साथ साथ शारीरिक, मानसिक, और भावनात्मक रूप से विकास हो सके।
परिणाम इस प्रकार रहे
कबड्डी
जूनियर बॉयज वर्ग : रानी लक्ष्मी बाई हाउस ।
सीनियर वॉयज वर्ग : भगत सिंह हाउस ।
सीनियर गर्ल्स वर्ग : सुभाष चंद्र बोस हाउस
विजेता रहे
डोज बॉल बोस हाउस विजेता रहा। : सुभाष चंद्र
खो-खो
सीनियर बॉयज वर्ग : भगत सिंह हाउस ।
जूनियर बॉयज वर्ग : चंद्र शेखर आजाद हाउस।
सीनियर गर्ल्स वर्ग : रानी लक्ष्मी बाई हाउस। स्पून रेस
बॉयज वर्ग
प्रथम : आर्यन
द्वितीय : महमूद
आदेश तृतीय स्थान पर रहा।
गर्ल्स वर्ग
प्रथम : सिया
द्वितीय : दिव्यांशी
तृतीय : पिंकी
एथलेटिक्स
लॉन्ग जंप बॉयज वर्ग
प्रथम : बंसीलाल
द्वितीय : मनीष
तृतीय : नितिन
गर्ल्स वर्ग
प्रथम : सपना
द्वितीय : साहिबा
तृतीय : दीपकला