OpsBreaking

सिरसा जिले के इस गांव में पंचायती जमीन पर बने घर पर प्रशासन का चला पीला पंजा, अब इनका आएगा नम्बर 

 
Sirsa News

हरियाणा प्रदेश के सिरसा जिले में प्रशासन ने पंचायती जमीन पर कब्जा कर घर बनाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी शुरू कर दी है। प्रशासन द्वारा पूरे पुलिस बल के साथ गांव में पंचायती जमीन पर नशा तस्कर द्वारा बनाए गए घर पर पीला पंजा चलकर तहस-नहस कर दिया गया है। आपको बता दें कि सिरसा जिले में इन दिनों 

जिला पुलिस द्वारा जहां एक तरफ नशा तस्करों की धरपकड़ कर खूब खातिरदारी की जा रही है, वहीं नशा बेचने वाले सौदागरों पर भी पुलिस प्रशासन कड़ी कार्यवाही कर रहा है। सिरसा जिले के गांव खारी सुरेरां में नशे से अर्जित काली कमाई द्वारा पंचायती जमीन पर किए गए अवैध कब्जों और उन पर बनाए गए घरों पर प्रशासन का पीला पंजा चलना शुरु हो गया है।

नशा तस्करों के मकान पर चला बुलडोजर

हरियाणा प्रदेश के सिरसा जिले के खारी सुरेरां गांव की पंचायती जमीन पर नशा तस्करों द्वारा कब्जा कर बनाए गए मकान पर प्रशासन ने बुलडोजर चला कर तहस-नहस कर दिया है।

जिला पुलिस प्रशासन ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से गांव खारी सुरेरां में यह कार्यवाही की है। इस नशा तस्कर का नाम सुखदेव सिंह उर्फ सुखा पुत्र मोहन लाल निवासी गांव खारी सुरेरां बताया जा रहा है। सुखदेव द्वारा अवैध रूप से गांव खारी सुरेरां की पंचायती जमीन पर कब्जा कर बनाए गए मकान पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करते हुए बड़ी कार्यवाही की है।

जिले में दूसरे नशा तस्करों पर भी प्रशासन करेगा इस तरह की कार्यवाही

जिला पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि प्रशासन ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसने हेतु आज जो कार्यवाही खारी सुरेरां गांव में की है यह भविष्य में दूसरे गांव के तस्करों के खिलाफ भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि आज गांव खारी सुरेरां में जिला पुलिस द्वारा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से नशा तस्करों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

पुलिस प्रशासन ने बताया कि नशा तस्कर सुखदेव सिंह के खिलाफ ऐलनाबाद के थाने में क्राइम के लगभग 18 मामले दर्ज है। इन 18 मामलों में से 13 मामले आबकारी अधिनियम, मारपीट, चोरी तथा शस्त्र अधिनियम के तहत और 5 मामले मादक पदार्थ अधिनियम के तहत दर्ज है । आपको बता दें कि नशा तस्कर सुखदेव सिंह वर्तमान में पिट NDPS एक्ट के मामले में सिरसा जेल में बंद है।