OpsBreaking

सिरसा में विभाग ने भेजी एक्सपायर डेट की पंजीरी, वर्करों ने बच्चों को बांटीं।

सिरसा में विभाग ने भेजी एक्सपायर डेट की पंजीरी, वर्करों ने बच्चों को बांटीं।
 
एक्सपायर डेट की पंजीरी

आंगनबाड़ी केंद्रों को पोषण देने के उद्देश्य से दिए जाने वाले आहार को लेकर लापरवाही का मामला सामने आई है। सिरसा जिले में नौनिहालों को आंगनबाड़ी केंद्रों में एक्सपायरी डेट पार कर चुकी पंजीरी दी गई है। इसके एक किलो वजनी पैकेट पर 26 जुलाई 2024 की मैन्यूफेक्चरिंग डेट है और इसकी अवधि तीन महीने तक की है।

यह पंजीरी विभाग द्वारा पिछले सप्ताह ही बच्चों को बांटी गई है। एक्सपायरी डेट की पंजीरी आने पर वर्करों ने आपत्ति जताई है। आंगनबाड़ी वर्कर यूनियन की जिला प्रधान प्रोमिला ने बताया कि विभाग द्वारा वितरित की जाने वाली पंजीरी, पैकिंग डेट का आधा समय बीतने के बाद आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंचती है।

इसके साथ ही वह इतनी ज्यादा
मात्रा में भेज दी जाती है कि बांटते-बांटते एक्सपायरी डेट में आ जाती है। मामला एडीसी व एसडीएम के संज्ञान में लाया गया है। अधिकारियों ने सीडीपीओ को राशन सप्लाई रोकने के निर्देश दिए है।