OpsBreaking

हरियाणा के सिरसा जिले में युवा ने एक कनाल में मिर्च की खेती कर एक लाख का मुनाफा कमाया

हरियाणा के सिरसा जिले में युवा ने एक कनाल में मिर्च की खेती कर एक लाख का मुनाफा कमाया
 
हरियाणा के सिरसा
युवा कम एरिया में मिर्च की खेती कर भी ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं। सिरसा जिले के गांव भागसर निवासी युवा जसवंत सिंह पुत्र जंगीर सिंह ने 5 कनाल में सब्जी उत्पादन किया है। जिसमें सबसे बेहतरीन 1 कनाल में मिर्च की खेती की है। जसवंत ने बताया कि पंजाब से पौध लाकर लगाई थी। बिना खाद, कीटनाशक अप्लाई किए सिंचाई और ऑर्गेनिक खाद से पौधों को बड़ा किया। करीब 50 दिन बाद हरी मिर्च का उत्पादन शुरू हो गया। 2 माह तक हरी मिर्च 40 से 60 रुपए प्रति किलो बेचकर करीब 50 हजार का मुनाफा लिया है, फिर मिर्च को पका कर लाल कर तोड़ लिया है। जिसे 250 प्रति किलो बेचकर करीब 50 हजार कमाए हैं। जसवंत ने बताया कि करीब 15000 खर्च कर 1 लाख रुपए कमाए हैं। सर्दियों में कटाई
करने के बाद दोबारा से फिर मिर्च की खेती की जा सकेगी। इस विधि से 1 साल में दो बार मिर्च की खेती कर सकते हैं। जिससे एक नल जमीन में 2 लाख तक का मुनाफा लिया जा सकता है। आसपास के किसान अगले साल बड़े क्षेत्र में मिर्च की खेती करेंगे। सभी तैयारी कर रहे हैं।