OpsBreaking

हरियाणा में नायब सिंह सैनी ने पलटा खट्टर का फैसला पुलिस की भर्ती में नहीं मापी जाएगी महिलाओं की छाती।

हरियाणा में नायब सिंह सैनी ने पलटा खट्टर का फैसला पुलिस की भर्ती में नहीं मापी जाएगी महिलाओं की छाती।
 
nayab singh saini

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मनोहर लाल खट्टर के फैसले को बदल दिया है अब पुलिस फायर ब्रिगेड तथा वह आदि विभाग में होने वाली भर्तियों के दौरान महिलाओं के फिजिकल टेस्ट के दौरान छाती नहीं मापी जाएगी। 

नायब सिंह सैनी ने कहा है कि अब पुलिस ,फायर ब्रिगेड तथा वन विभाग में होने वाली भर्तियों के दौरान महिलाओं की फिजिकल टेस्ट में छाती नहीं मापी जाएगी पुलिस वन विभाग में रिजर डिप्टी रिजर समेत अन्य पदों के लिए महिलाओं के फिजिकल टेस्ट में मेजरमेंट नहीं की जाएगी सरकार निबंधन विभाग की नियम संशोधन बैठक में हरियाणा राज्य एवं कार्यकारी शाखा ग्रुप सी सेवा के नियम 2021 में संशोधन को मंजूरी दी गई है इसके बाद शनिवार को हुई कैबिनेट बैठक में भी इस फैसले पर मंजूरी दी गई।


स्पोर्ट्स कोटे से भी होंगी कई विभागों में भर्तियां।
H.S.S.Cमाउंटेन अवार्ड पुलिस कांस्टेबल के 66 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं आयोग ने टीजीटी फिजिकल एजुकेशन के सेंटर पद विज्ञापित किए गए हैं इनके लिए आवेदन 24 अगस्त से 6 सितंबर तक किए जाएंगे आयोग ने ए एल एम के 45 डिप्टी रेजर के ,जेल वार्डन मेल के 33 ,महिला वार्ड का एक सहायक जेल अधीक्षक और दो जूनियर कोच के कई पद स्थापित किए हैं उनके लिए आवेदन 24 अगस्त से 6 सितंबर तक कर सकते हैं इसके अलावा खेल कोटे से कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पद भी स्थापित किए गए हैं इनमें पुरुष कांस्टेबल के 150 ,महिला कांस्टेबल के 15 और पुरुष सब इंस्पेक्टर के 15 पद हैं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर सेवन विभाग में डिप्टी रेजर दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम और उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम में खेल कोटा में सहायक लाइनमैन की भर्ती निकाली  जाएगी आयोग की ओर से भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

24 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और 6 सितंबर तक आवेदन भरे जाएंगे स्पोर्ट्स कोटा के तहत  DHBVN मैं 22  ए. एल. एम और यूं .एच .वी. बी .एन में 23 ए .एल .एम वन विभाग पंचकूला के लिए दो डिप्टी रेजर जेल में 33 पुरुष वार्ड में एक महिला वार्ड दो पुरुष सहायक जेल अध्यक्षों की भर्ती होगी
खेलकोटे से पुलिस महकमे में सब इंस्पेक्टर के साथ 165 सिपाहियों की भी भर्ती की जाएगी इसमें सामान्य ड्यूटी के लिए 150 पुरुष सिपाही और 15 महिला कांस्टेबल भी शामिल किए जाएंगे 15 पुरुष सब इंस्पेक्टर भी खेलकोटे में भर्ती किए जाएंगे वहीं 30 खेलों में जूनियर कोचिंग की भर्ती की जाएगी

बिजली निगमों ,पुलिस ,खेल विभाग में भी शुरू हुई भर्ती या।

चुनाव आचार संहिता के दौरान प्रदेश में भारतीय के आवेदन का काम जारी रहेगा क्योंकि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पुलिस विभाग में कांस्टेबल के 5600 पदों पर भर्तियां निकली है पुलिस के अलावा अन्य की विभागों में भी भर्तियां निकाली गई है आयोग का द्वारा इसका नोटिफिकेशन विधानसभा चुनाव के पहले वाले दिन किया जाएगा जिसे सार्वजनिक कर दिया गया है इन पदों के लिए 10 सितंबर से आवेदन शुरू किए जाएंगे और 24 सितंबर तक आवेदन किए जाएंगे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हरियाणा पुलिस में जनरल ड्यूटी के पुरुष कांस्टेबल के चार हजार ,जनरल ड्यूटी के महिला कांस्टेबल के इंडियन रिजर्व बटालियन में पुरुष कांस्टेबल के 600जनरल ड्यूटी के हजार पदों का विज्ञापन जारी किया है।