OpsBreaking

रानियां, नाथूसरी चोपटा, ढूकडा, डबवाली और सिरसा में बनेंगे स्वास्थ्य उपकेंद्र, 5.28 करोड़ रुपये किए जाएंगे खर्च

रानियां, नाथूसरी चोपटा, ढूकडा, डबवाली और सिरसा में बनेंगे स्वास्थ्य उपकेंद्र, 5.28 करोड़ रुपये किए जाएंगे खर्च
 
यां, नाथूसरी चोपटा, ढूकडा, डबवाली और सिरसा में बनेंगे स्वास्थ्य उपकेंद्र

रानियां, नाथूसरी चोपटा(nathusari chopata ) और सिरसा के गांवों में स्वास्थ्य उपकेंद्र की सुविधा बेहतर होगी। Sirsa में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए 15वें वित्त आयोग(vitt aayog) से वर्ष 2021-22 की ग्रांट(grant) जारी की गई है। पहले 27 स्वास्थ्य उपकेंद्रों के भवनों के निर्माण को मंजूरी मिली थी। ऐसे में अब उपस्वास्थ्य केंद्र(up swasthya Kendra) के निर्माण के लिए निविदा

प्रक्रिया शुरू हो गई है।

पहले 10 से ज्यादा स्वास्थ्य उपकेंद्र की निविदा लगाकर उनका निर्माण कार्य शुरू करवाया गया था। ऐसे में बचे हुए 11 स्वास्थ्य उपकेंद्र का पैसा आने के साथ ही पंचायती राज विभाग ने 5.28 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों की प्रक्रिया शुरू कर दी है। डबवाली(Dabwali) क्षेत्र के गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग निरंतर उठती रही है। कुछ गांव ऐसे है जहां पर नशे का प्रकोप ज्यादा है। ऐसे में स्वास्थ्य उपकेंद्र पर उन गांवों के युवाओं को स्वास्थ्य लाभ मिल पाएगा।

उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए 15वें वित्त आयोग से भुगतान मिला है। इस राशि से 11 गांवों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ेंगी। इसमें मरीजों की जांच करने, उनको भर्ती करने, शौचालय, पानी सहित अन्य हर प्रकार की सुविधा दी जाएगी। निर्माण कार्य पंचायती राज विभाग कराएगा।

Kin kin upkendron ka hoga Nirman 

डबवाली के गांव आसाखेड़ा में

46.81

डबवाली के गांव अहमदपुर दारेवाला में

46.81

डबवाली के गांव मौजगढ़ में

46.81

डबवाली के गांव लंबी में

46.81

डबवाली के गांव लोहगढ़ में

46.81

रानियां के गांव नानूआना में

46.81

रानियां के गांव नाथोर में

46.81

रानियां के गांव फिरोजाबाद में

46.81

नाथूसरी के गांव जोधकां में

46.81

नाथूसरी के गांव दूकड़ा में

46.81

सिरसा के गांव पतली डाबर में

60.74

11 स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर खर्च होंग

5.28 करोड़

प्रेम नगर में ढाई करोड़ से गलियों का निर्माण शुरू


प्रेम नगर एरिया के वैध होने के बाद से ही विकास कार्य तेजी से चल रहे है। मुख्य सड़क बनने के बाद मंगलवार को अन्य 12 गलियों का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। इनमें ढाई करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।

बार्ड के राजू गर्ग, सतपाल सिंह, दीपक शर्मा ने बताया कि चुनाव से पहले हलोपा सुप्रीमो और पूर्व विधायक गोपाल कांडा ने विकास कार्य करवाने का वादा किया था। उन्होंने गलियों के निर्माण को लेकर ढाई करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट बनाया था। मंगलवार को गलियों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।