OpsBreaking

हरियाणा सिरसा में स्कूटी चालक को डोडा पोस्त सहित किया गिरफ्तार

हरियाणा सिरसा में स्कूटी चालक को डोडा पोस्त सहित किया गिरफ्तार
 
haryana police arrest scooter driver
हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सिरसा यूनिट की इकाई ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए स्कूटी सवार एक नशा तस्कर से 8 किलोग्राम डोडा/चुरा पोस्त बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। यूनिट सिरसा के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर तरसेम सिंह ने बताया की उनकी एक पुलिस टीम एएसआई के नेतृत्व में रात्रि गश्त व नाकाबंदी रानियाँ थाना एरिया में टी प्वाइंट फतेपुरिया रानियां पर मौजूद थे। तभी सामने से एक बिना नंबर की स्कूटी पर एक युवक आता दिखाई दिया जिसने स्कूटी पर आगे एक कट्टा भी रखा हुआ था। सब इंस्पेक्टर तरसेम सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी ने शक के बिनाह पर स्कूटी रुकवाई और स्कूटी चालक से स्कूटी पर रखे कट्टे बारे पूछा तो स्कूटी चालक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। नियमानुसार तलाशी ली गई तो कट्टा में कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ। इस डोडा पोस्त का वजन करने पर कुल वजन 8 किलोग्राम हुआ। आरोपी की पहचान बिंदर सिंह उर्फ बिल्ला वासी वार्ड नंबर 14 रानियों के रूप में हुई है। जिसके संबंध में थाना रानियाँ मे मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया और अब आरोपी से सप्लायर के बारे मे पता लगाकर जल्द से जल्द - गिरफ्तार किया जाएगा तथा - गहनता से पूछताछ की जाएगी। यूनिट सिरसा के इंचार्ज ने बताया ■ कि जहां से भी यह नशा खरीद कर लाया था। उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। ई उसके लिए भी एक पुलिस टीम र तैयार की गई है, जल्दी ही काबू कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।