Haryana News: सोनीपत जिले में मोटरसाईकिल चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार, खरखौदा क्षेत्र में मामूली कहासुनी में वृद्ध महिला को पीटकर किया घायल
Haryana News: सोनीपत जिले के थाना कुण्डली की पुलिस टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने की घटना में संलिप्त तीन आरोपियों सौरव उर्फ डेविल पुत्र राजेन्द्र मुज्जफरनगर, मोनू पुत्र महेन्द्र निवासी शामली व अंकित पुत्र प्रवीन निवासी बागपत को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गत 08 अक्टूबर को याशु पुत्र सुभाष निवासी रूप नगर सोनीपत नें थाना कुण्डली में शिकायत दी कि मैं अपनी मोटरसाईकिल मार्का हौंडा 150 सफेद को लेकर दिनांक 07.10.2024 को सुबह 9.23 रू पर ड्यूटी पर सिग्माविजीं इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पनी सैक्टर-56 आया था और मोटरसाईकिल को कम्पनी के बहार खड़ा किया था जब मै श्याम को छूटी होने के बाद 6.15 बहार निकला तो मेरी मोटरसाईकिल मुझे कम्पनी के
बहार नही मिली जो मैने के ष्टष्टञ्जङ्क कैमरा चेक करवाए तो समय करीब 4.52 पर 3 नौजवान लडके 1 मोटरसाईकिल पर आए थे उन्होंने मेरी मोटरसाईकिल चोरी कर ली। इस घटना का भारतीय न्याय सहिंता की धाराओं के तहत थाना कुण्डली में मामला दर्ज किया गया था।
थाना कुण्डली पुलिस टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही संजीत ने अपनी पुलिस टीम के साथ मोटरसाईकिल चोरी करने की घटना में संलिप्त तीन आरोपियों सौरव उर्फ डेविल पुत्र राजेन्द्र मुज्जफरनगर, मोनू पुत्र महेन्द्र निवासी शामली व अंकित पुत्र प्रवीन निवासी बागपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियो से चोरीशुदा मोटरसाईकिल को भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।
खरखौदा क्षेत्र में मामूली कहासुनी में वृद्ध महिला को पीटकर किया घायल
खरखौदा क्षेत्र के गांव झिंझौली में मामूली कहासुनी में एक व्यक्ति ने एक वृद्ध महिला को पीट कर घायल कर दिया। बाला देवी ने बताया कि जब वह अपने प्लाट पर गई तो उसने देखा कि उसका पड़ोसी कृष्ण प्लाट में लगी घीया तोड़ रहा था। जब उसने मना किया तो वह गुस्से में आ गया और मार पिटाई शुरू कर दी।
उसने अपने हाथ में ली हुई जेली से मुंह पर चोट मारकर घायल कर दिया। जब उसने शोर मचाया तो वह उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। उसे घायल अवस्था में परिजनों द्वारा इलाज के लिए सोनीपत के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।