OpsBreaking

Haryana news: दिल्ली से झज्जर के बीच सफर करने वालों के लिए खुशखबरी

Haryana news: दिल्ली से झज्जर के बीच सफर करने वालों के लिए खुशखबरी
 
dtc bus

dtc bus servis:कुछ दिनों पहले बादली से दिल्ली के बीच डीटीसी बस की सेवा शुरू कर दी गई थी। अब दिल्ली सरकार ने झज्जर से बस सेवा शुरू करने का निर्णय किया है। 

झज्जर सिटी के लोग अब जल्द ही दिल्ली डीटीसी बस का सफर करेंगे आज से 2 दिन बाद दिल्ली से झज्जर के लिए 6 बस शुरू हो जाएगी। दिल्ली सरकार की तरफ से यह शुरुआत की गई है।

दिल्ली से झज्जर के सफर पर बसों की शुरुआत करने के लिए शुक्रवार को मिग्यानो चौपाल में कार्यक्रम का आयोजन करके परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना करेंगे।

मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि झज्जर से दिल्ली के लिए कल 6 बसें चलाई जाएगी जिसमें महिलाएं फ्री यात्रा कर सकेगी इसमें किसी प्रकार का कोई पास मान्य नहीं होगा इस समय बसो की टाइमिंग फाइनल नहीं हो चुकी है उम्मीद है कि 2 दिन में टाइमिंग भी फाइनल हो जाएगी उसके बाद यात्रियों को यात्रा करने में और भी आसानी होने लगेगी यह बस झज्जर से बादली ढासा बॉर्डर, नजफगढ़ तक जाने वाली है।