OpsBreaking

HARYANA NEWS:हरियाणा किसान एकता डबवाली  ने मांगों को लेकर एसडीएम अर्पित संगल को सौंपा ज्ञापन

 
:हरियाणा किसान एकता

शहर के एसडीएम कार्यालय में हरियाणा किसान एकता डबवाली टीम सदस्यों ने प्रधान मनदीप सिंह की अध्यक्षता में अपनी मांगों को लेकर एसडीएम अर्पित संगल को ज्ञापन सौंपा।

किसान नेता मनदीप सिंह, मिट्ट कंबोज, गुरपाल सिंह, जसवीर सिंह, बलकरण सिंह, जगदीप सिंह, भोला सिंह, बोहड़ सिंह, गुरदीप सिंह, संतोख सिंह, बलकरण सिंह, प्रदीप सिंह, अमरीक सिंह व अन्य ने बताया कि किसानों को 2022 में खराब हुई नरमा की उनकी फसल का मुआवजा दिया जाए। शहर की अनाज मंडी के कंडम शैडो का सीजन से पहले निमार्ण करवाया जाए। वहीं डबवाली तहसील व गोरीवाला में रजिस्ट्री का कार्य
सुचारू रूप से किया जाए। प्रत्येक गांव में ड्यूटी टाइम में पटवारियों का बैठना सुनिश्चित करें। आगामी फसल की बिजाई के लिए डीएसपी का व्यापक स्तर पर प्रबंध किया जाए। इसके साथ साथ शहर के चौटाला हाइवे सहित बठिंडा चौक में रोड के बीच गहरे गड्डों को भरा जाए। शहर की अनाज मंडी में स्थित टूटे हुए शेडों के चलते पहले किसानों की सरसों की फसल बारिश में बहकर सीवरेज  में चली गई थी। जिसके बाद प्रशासन की ओर से 9 मई 2023 को कंडम घोषित कर दिए थे परंतु उनका दोबारा से निमार्ण कार्य नहीं होने से सरसों के बाद किसानों की नरमा व धान की फसल भी भीग गई थी। जिसके बाद किसानों की ओर से प्रशासन को मांग पत्र सौंपकर कंडम शेडों का निमार्ण कार्य किए जाने की मांग की थी। परंतु इसके बावजूद भी कोई समाधान नहीं हुआ।