OpsBreaking

हरियाणा मैं दिवाली पर 3 दिन नहीं होगी किसी भी प्रकार की फसलों की बोली, आढती संगठन ने बैठक कर लिया निर्णय

हरियाणा मैं दिवाली पर 3 दिन नहीं होगी किसी भी प्रकार की फसलों की बोली, आढती संगठन ने बैठक कर लिया निर्णय
 
haryana government

दिवाली पर्व को देखते हुए सिरसा अनाज मंडी में तीन दिन का अवकाश रखा जाएगा। यानि, तीन दिन किसी भी फसल की बोली या खरीद नहीं होगी। यह निर्णय आढ़ती एसोसिएशन सिरसा की एक बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोहर लाल मेहता ने की।

प्रधान मेहता ने बैठक में उपस्थित एसोसिएशन के पदाधिकारियों व आढ़तियों को सबसे पहले दिवाली, विश्वकर्मा दिवस व भैयादूज की बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए। मां लक्ष्मी की सभी आढ़ती व किसान भाईयों पर कृपा बनी रहे। मेहता ने कहा कि दिवाली,
विश्वकर्मा व भैया दूज का पर्व हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। इसलिए एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि 30, 31 अक्टूबर व 1 नवंबर को मंडी में पूर्णतया अवकाश रहेगा। अर्थात किसी भी प्रकार की जिंस की बोली इन तीन दिनों में नहीं होगी। उन्होंने आढ़तियों से कहा कि वे अपने-अपने किसानों को इस बारे में सूचित कर दे ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इस बैठक में कोषाध्यक्ष कुणाल जैन, उपप्रधान सुशील कसवां, उपप्रधान हनी अरोड़ा, उपप्रधान दीपक नड्डा, सहसचिव महावीर शर्मा, सलाहकार सुधीर मेहता, संगठन सचिव सुशील रहेजा, संगठन सचिव कृष्ण गोयल उपस्थित थे।