OpsBreaking

हरियाणा के किसानों की बल्ले बल्ले, एक अक्टूबर से होगी कपास की खरीद 

हरियाणा के किसानों की बल्ले बल्ले, एक अक्टूबर से होगी कपास की खरीद 
 
haryana farmers

हरियाणा सरकार ने कपास की फसल की खरीददारी 1 अक्टूबर से करने की तैयारी कर ली है।  भारत सरकार के आदेशानुसार भारतीय कपास निगम के माध्यम से कपास की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर की जाएगी ।  कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजा शेखर बुंडरू की अध्यक्षता में कपास खरीद की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में किसानों की फसल का सही मूल्य देने पर विचार विमर्श किया गया जिसमे कपास की फसल को ज्यादा से ज्यादा एमएसपी पर खरीदने के बारे में बातचीत हुई।


कपास की फसल को एमएसपी पर खरीदने के लिए भारतीय कपास निगम और हरियाणा सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है।भारतीय कपास निगम और हरियाणा सरकार का मुख्य उदेसय है की  किसानों को फसल खरीद में किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।

अन्य फसलों के लिए भी नामित की गई खरीद एजेंसियां


इस बैठक में हरियाणा सरकार  ने सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने का फेसला लिया है। किसानों की फसलों की खरीद एमएसपी पर करने के निर्णय के अनुसार अन्य फसलों की खरीद के लिए भी एजेंसियां भी फसलों की खरीददारी करेगी । हरियाणा के किसानों की फसल सोयाबीन, मक्का और ज्वार की खरीद  हैफेड के माध्यम से की जाएगी। अन्य फसलों की खरीददारी हैफेड और अन्य खरीद एजेंसियों के माध्यम से 60:40 के अनुपात में की जाएगी  बैठक में कृषि विभाग के निदेशक राजनारायण कौशिक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक मुकुल कुमार सहित अन्य अधिकारी सामिल रहे । इस बैठक में भारतीय कपास निगम के अधिकारियों ने वीसी के माध्यम से भाग लिया ।


कपास खरीद के लिए खोले गए 20 मंडियां/खरीद केंद्र

कपास की खरीद के लिए हरियाणा  में 20 मंडियां खरीद केंद्र बनाए गए हैं। भिवानी में सिवानी, डिगावा व भिवानी, चरखी दादरी में 
चरखी दादरी, फतेहाबाद में भाटू, भुना व फतेहाबाद, हिसार में आदमपुर, बरवाला, हांसी, हिसार व उकलाना, जींद में उचाना, कैथल में कलायत, महेंद्रगढ़ में नारनौल, रोहतक में महम और सिरसा में ऐलनाबाद, कालांवाली व सिरसा में खरीद केंद्र खोले गए हैं।