हरियाणा में अब डोर टू डोर प्रॉपर्टी आईडी में कमियां ठीक करेंगे नप कर्मचारी

नगर परिषद में प्रॉपर्टी आईडी में कमियों को दुरुस्त करवाने के लिए प्रतिदिन लोग पहुंच रहे हैं। ऐसे में प्रॉपर्टी आईडी में खामियां होने के कारण लोग परेशान हैं। समाधान शिविर में भी प्रॉपर्टी आईडी में रकबा, मोबाइल नंबर, नाम, पता व टैक्स से संबंधित गलतियां ठीक नहीं होने की शिकायतें लेकर लोग पहुंच रहे हैं।
ऐसे में अधिकारियों ने फैसला लिया है कि अब घर-घर जाकर लोगों की प्रॉपर्टी आईडी में कमियों को दुरुस्त किया जाएगा। मौके पर ही कर्मचारियों को ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रॉपर्टी आईडी में करेक्शन ठीक करने के लिए नगर परिषद के 13 कर्मचारियों की डोर-टू-डोर ड्यूटी लगी है। साथ ही उन्हें प्रतिदिन 100 आईडी ठीक करने का टारगेट दिया गया है, ताकि जल्द से जल्द लोगों को राहत मिल सके। नगर परिषद में कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए ईओ अत्तर सिंह ने विभिन्न ब्रांचों के कर्मचारियों को इधर से उधर कर अलग-अलग कार्य सौंप हैं।
जिसमें लिपिक ओमप्रकाश को कोर्ट केस व चुनाव से संबंधित कार्य, लिपिक अजय कुमार को तकनीकी शाखा व गृहकर शाखा में चैकर आईडी से संबंधित कार्य, अमनदीप क्लर्क को चैकर आईडी से गृहकर शाखा, हेल्प डेस्क व समाधान शिविर संबंधित कार्य का निपटान, क्लर्क सुमित को इंप्रवूमेंट ट्रस्ट/पुराना सिविल अस्पताल व गृहकर शाखा
में मेकर आईडी से संबंधित कार्य, रणजीत डाटा एंट्री ऑपरेटर को गृहकर शाखा में मेकर आईडी से संबंधित कार्य, अमित कुमार क्लर्क को डायरी व डिस्पैच शाखा, बृजलाल लिपिक को अपने वर्तमान कार्य के साथ-साथ हरियाणा निवास प्रमाण पत्र से संबंधित आवेदन पत्रों की रिपोर्ट, विरेंद्र पाल लिपिक को जन्म मृत्यु शाखा से संबंधित कार्य, क्लर्क कविता को स्थापना शाखा, शशिकला क्लर्क को मैरिज शाखा व हरियाणा निवास प्रमाण पत्र से संबंधित आवेदन पत्रों की प्रथम रिपोर्ट, पूजा रानी क्लर्क को किराया शाखा व स्वामित्व योजना व हरियाणा निवास प्रमाण पत्र के आवेदन पत्रों का कार्य सौंपा है।
इन कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी, प्रतिदिन 100 आईडी ठीक करने के दिए निर्देश
प्रॉपर्टी आईडी में गलतियों को ठीक करने के लिए 13 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें सुपरवाइजर विवेक कांडा को 100, सुपरवाइजर मुनीष सैनी को 100, राजेश कुमार को 100, संदीप कुमार को 100 वीना रानी को 100, जतिन गोयल टेक्नीशियन एक्सपर्ट को 50, लिपिक सुमित को 25, गगनदीप, सतपाल माली, अजय कुमार सेवादार, रणजीत डाटा एंट्री ऑपरेटर व अजय कुमार लिपिक को 25-25 प्रॉपर्टी आईडी ठीक करने का लक्ष्य दिया गया है। जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वे अब डोर-टू-डोर जाकर प्रॉपर्टी आईडी में गलत त्रुटियों को ठीक करेंगे।