Haryana Crime News: अंबाला में एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, नशीले कैप्सूल व गोलियों के साथ युवक को किया गिरफ्तार

Haryana Crime News: हरियाणा प्रदेश के अंबाला जिले में एंटीनाकोटिक सेल की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक युवक को नशीले कैप्सूल और गोलियों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एंटी नारकोटिक सेल की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर में एक व्यक्ति नशीले कैप्सूल और गोलियां का धंधा कर रहा है।
एंटी नारकोटिक सैल अंबाला के पुलिस टीम ने नशीले कैप्सूल तस्करी करने के मामले में गत दिवस कार्रवाई करते हुए अंबाला शहर क्षेत्र में चड्डा पैलेस टी.बी. अस्पताल के नजदीक से एक आरोपी को नशीले कैप्सूल व गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्यवाही
मिली जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक सैल अंबाला के पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई। जिसमें बताया गया था कि आरोपी नशा तस्करी का कार्य कर रहा है और वह नशा सप्लाई करने के लिए मोटरसाइकिल पर अंबाला शहर क्षेत्र चड्डा पैलेस टी.बी. अस्पताल के नजदीक से गुजरेगा। इसी सूचना के आधार पर एंटी नारकोटिक सैल अंबाला के पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे संदीप कुमार उपनिरीक्षक गुरदर्शन, उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व अन्य ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बलवंत उर्फ प्रिंस निवासी छोटा बाजार अंबाला शहर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां आरोपी को कोर्ट के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।