OpsBreaking

हरियाणा के नागरिक अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड पर रेबीज का इंजेक्शन लगवाने वालों की अब होगी फोटो

हरियाणा के नागरिक अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड पर रेबीज का इंजेक्शन लगवाने वालों की अब होगी फोटो
 
आयुष्मान कार्ड पर रेबीज का इंजेक्शन

नागरिक अस्पताल में पिछले महीने ही आयुष्मान कार्ड धारकों को कुत्ता काटने पर रैबीज इंजेक्शन की सुविधा निशुल्क शुरू की गई है। पहले आयुष्मान कार्ड धारकों को 100 रुपये चुकाने पड़ते हैं।

वहीं अब आयुष्मान कार्ड धारक को कुत्ता काटता है तो उसकी अलग से एंट्री दर्ज होगी । इसके साथ ही मरीज की फोटो भी कर्मियों को करनी होगी। जिससे उनका रिकॉर्ड उच्च अधिकारियों के पास भेजा जा सके और पता चल सके कि हर महीने कितने आयुष्मान कार्ड धारक को रैबीज का इंजेक्शन लग रहा है। पहले अगर कोई आयुष्मान कार्ड धारक कोई गंभीर बीमारी होने पर सर्जनी या अन्य इलाज करवाता था तो डॉक्टर उसकी सर्जरी व मरीज संबंधित फोटो लेकर बिल सरकार के पोर्टल पर भेजते थे, लेकिन अब रैबीज का इंजेक्शन भी आयुष्मान कार्ड धारक लगवाने जाता है तो उसकी फोटो भी नागरिक अस्पताल के कर्मी करेंगे जिससे रिकॉर्ड उच्च अधिकारियों के पास भेजा जा सके।

मरीज को दिखाना होगा कार्ड

अगर आयुष्मान कार्ड धारक टीकाकरण करवाने आता है तो उसे कार्ड साथ लाना होगा, अगर किसी के पास कार्ड नहीं है तो वह नागरिक अस्पताल में आकर आधार कार्ड दिखाकर अपना आयुष्मान कार्ड निकलवा सकते हैं। बिना कार्ड दिखाए निशुल्क टीकाकरण की सेवा मरीज को नहीं मिलेगी।

कर्मियों को दिए गए सख्त निर्देश

एसएमओ डॉ. बुधराम द्वारा टीकाकरण करने वाले कर्मियों के साथ बैठक की गई और उसमें आयुष्मान कार्ड के तहत रैबीज का इंजेक्शन लगाने वालों के टीकाकरण के निर्देश दिए गए है हालांकि इस दौरान कर्मियों ने सवाल उठाया कि टीकाकरण के दौरान अगर किसी की फोटो लेंगे तो मरीज आपत्ति दर्ज कर सकता है जिस पर एसएमओ ने कहा कि आयुष्मान कार्ड वाले मरीजों को टीकाकरण से पहले फोटो बारे जानकारी दें। जिससे बाद में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आए।

रिकॉर्ड के लिए होगी फोटो: एसएमओ

* अगर कोई आयुष्मान कार्ड धारक रैबीज का इंजेक्शन लगवाने नागरिक अस्पताल में आता है तो उसके टीकाकरण की फोटो होगी, मरीज को टीकाकरण से पहले ही फोटो होने संबंधित जानकारी दी जाएगी, हर महीने उच्च अधिकारियों को रिकॉर्ड भेजा जाएगा जिससे कितने आयुष्मान कार्ड धारकों को निशुल्क रैबीज के इंजेक्शन की सुविधा लीं। -डॉ. बुधराम, एसएमओ, नागरिक अस्पताल।