Haryana Assembly Elections 2024: INLD-BSP ने जारी की 11 उम्मीदवारों की लिस्ट, आदित्य चौटाला को डबवाली, सुनैना को फतेहाबाद से मिला टिकट
देखे पूरी लिस्ट
Sep 12, 2024, 11:22 IST
INLD-BSP Candidates List 2024: बहुजन समाज पार्टी (BSP)और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल के बेटे प्रताप चौटाला के बेटे रवि चौटाला की पत्नी सुनैना चौटाला को फतेहाबाद से टिकट दिया गया है। आदित्य चौटाला को डबवाली से टिकट दिया गया है।
इसके अलावा टोहाना से कुणाल करण सिंह, मुलाना से प्रकाश भारती, पुन्हाना से दया भडाना, जुलाना से सुरेंद्र लाठेर, नूंह से ताहिर हुसैन, पेहोवा से बलदेव सिंह वड़ैच, फिरोजपुर झिरका से मोहम्मद हबीब, और इसराना (एससी) से सूरजभान नारा को टिकट दिया गया है।
53-37 सीटों पर हुआ है गठबंधन:
बीएसपी और आईएनएलडी के बीच गठबंधन जुलाई में हुआ था। 90 सीटों में से बीएसपी 37 और इनेलो 53 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।