हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में गेहूं का बीज 3875 रुपए प्रति क्विंटल तय,किया जाने कितनी मिलेगी सब्सिडी
हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में गेहूं का बीज 3875 रुपए प्रति क्विंटल तय,किया जाने कितनी मिलेगी सब्सिडी
Oct 27, 2024, 09:43 IST

haryana agriculture and farmers welfare department :कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने गेहूं के प्रमाणित बीजों की बिक्री दरें और सब्सिडी तय की है। गेहूं की सी-306 और 10 साल से अधिक पुरानी किस्मों को छोड़कर बाकी किस्मों के बीज की दर 3,875 रुपए प्रति क्विंटल रखी है।
इस पर 1,000 रुपए प्रति क्विंटल की सब्सिडी दी जाएगी। ऐसे में बीज की प्रभावी दर 2875 रुपए प्रति क्विंटल होगी। गेहूं के प्रमाणित बीज 40 किलोग्राम के बैग में सब्सिडी वाली दर पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
सब्सिडी केवल हरियाणा के किसानों को ही दी जाएगी। यह किसी सरकारी एजेंसी, किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) या योजनाओं के तहत प्रदर्शन के लिए इस्तेमाल किए गए बीजों पर लागू नहीं होगी।